स्वीप कार्यक्रम के द्वारा सरगम सप्ताह के तहत वोट बारात का आयोजन

ब्यावर, 27 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा (जवाजा) के प्रागंण में मतदाता जागरूकता रैली व रंगोली का अयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के दौरान ’’सरगम सप्ताह के तहत ’गा’ वोट बारात कलर थीम ब्ल्यू ’गाएंगे बजाएंगे,वोट डालने जाएंगे’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर श्री सुरेश चौधरी ने बताया इस कार्यक्रम में शाला स्टाफ के सहयोग से मतदाता महिलाओं ने सुन्दर आकर्षक रंगोली बनाई तथा सर्कल के मतदाताओं को खड़ा करके मतदाता शथ दिलाई गई। इसके पश्चात् शाला प्रागंण से ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार गहलोत ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांव की मुख्य सड़कों से होती हुई गलियों से निकलती हुई पुनः शाला प्रागंण में पहुंची।
रैली के बाद सरगम सप्ताह के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वोट बारात निकाली गई एवं गाएंगे बजाएंगे वोट डालने जाएंगे संगीत पर मतदाता थिक रहे थे। इस कार्यक्रम का संचालन बीएलओ बजरंग लाल ने किया।
स्वीप प्रकोष्ठ के कल्याणमल ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए मतदान की प्रकिया, मतदान हेतु, आवश्यक दस्तावेज, मतदान बूथ डेमो, ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी व दिव्यांग, विशेष योग्जनों को चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं रेम्प, ट्राई साईकिल, व्हील चेयर व बूथ तक लाने व ले जाने की व्यवस्था तथा मतदान में दिव्यांगों को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में ग्राम मालपुरा के समस्त मतदाता, स्वीप के प्रभारी हिंगलाज दान चारण ( विकास अधिकारी जवाजा), शलभ टण्डन, महेन्द्र सिंह पंवार बीएलओ, रामा अवतार कुमावत पर्यवेक्षक, महेन्द्र कुमार, श्रीमती वंदना चौहान, सीमा शर्मा, सुरेश चंद, शंकर सिंह काठात, श्रीमती त्रिशला आदि ने भाग लिया।–00–
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में
सरगम सप्ताह के तहत वोट बारात निकाली
ब्यावर, 27 नवम्बर। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार सरगम सप्ताह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में वोट बारात का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य पूनम चंद वर्मा ने बताया कि सरगम सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को विद्यार्थियों ने ग्राम बराखन में प्रभारी मानसिंह व सह प्रभारी अनिरूद मीणा के नेतृत्व में वोट बारात निकाली गई। जिसमें ’गाएंगे बजाएंगे, वोट डालने जाएंगे’ नारे के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, जमालुदीन, महेन्द्र पाल सिंह, राधेश्याम मीणा, मुकेश मीणा, दिलीप सिंह बीएलओ, श्रीमती नीमता मीणा, कुलदीप यादव आदि उपस्थित हुए। –0–

error: Content is protected !!