दिव्यांगजनों ने रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश

अजमेर, 30 नवम्बर। विधानसभा चुनाव में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे सरगम सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का रंग नारंगी तथा थीम धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से रखा गया था।
मसूदा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत नागोला में दिव्यांगजनों की रैली निकालकर उन्हें मतदान केन्द्रों तक ले जाकर मतदान केन्द्र से रूबरू कराया गया। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पीसांगन में दिव्यांगों ने रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालींजर में भी दिव्यांगजनों के साथ रैली निकाली। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी सरवाड़ उपखण्ड स्तर पर दिव्यांग मतदाता रैली का आयोजन किया गया। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय विवेकानन्द मॉडल स्कूल अरांई एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटसूरा में डीसीईएल टीम द्वारा तैयार मतदाता निश्चय गीत गाए गए। स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोगादीत एवं कुचील में रंगोली एव चुनावी पाठशाला व रैली का आयोजन किया गया।

एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 4 को
अजमेर, 30 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त समस्त एरिया मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आगमी 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी ऑडिटोरियम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड पर आयोजित होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.नेहरा ने यह जानकारी दी।

मतदान दिवस पर राजकीय संग्रहालय बन्द रहेगा
अजमेर, 30 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के तहत मतदान दिवस 7 दिसम्बर को मताधिकार का उपयोग करने के लिए राजकीय संग्रहालय पर्यटकों के लिए बन्द रहेगा। वृत अधीक्षक निरज कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

आज 901 कार्मिकों ने किया जारी पोस्टल बैलेट से मतदान
अजमेर, 30 नवम्बर। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे 901 कार्मिको ने आज जारी पोस्टल बैलेट के आधार पर शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए समस्त कर्मचारियों के लिए डाकमत पत्र से मतदान की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। विधानसभा आम चुनाव में नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण के साथ सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए। इन सुविधा केन्द्रों पर आज कर्मचारी डाकमत पत्र से मतदान किया। इन सुविधा केन्द्रों पर आज किशनगढ़ में 66 , पुष्कर में 79, अजमेर उत्तर में 149, अजमेर दक्षिण में 172, नसीराबाद में 83, ब्यावर में 111, मसूदा में 93 तथा केकड़ी में 148 ने मतदान किया।

error: Content is protected !!