अजमेर जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान

अजमेर। अजमेर जिले में शहरी क्षेत्रों के नागरिकों की विविध समस्याओं के निराकरण के लिए 21 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा है । इसमें शहरी क्षेत्रों में वार्ड वाईज शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण होगा और चयनित व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये जायेंगे । प्रशासन शहरों के संग अभियान में आयोजित होने वाले शिविर में जन्म पंजीयन से संबंधित ऐसे मामलों में, जिनमें जन्म रजिस्ट्रीकरण के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी रेकार्ड में बच्चे का नाम प्रविष्ठ नहीं करवाया है बच्चे का नाम प्रविष्ठ कराकर जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 25 दिसंबर तक आयोजित इस अभियान में कल 21 नवंबर से नगर परिषद ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ शहरी क्षेत्र में, 22 नवंबर से बिजयनगर, 26 नवंबर से अजमेर नगर निगम तथा पुष्कर मेले को देखते हुए नगरपालिका पुष्कर के विभिन्न वार्डों के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 10 दिसंबर से वार्डवाईज शिविर लगाये जायेंगे ।
ये शिविर प्रात: 9.30 से सायंकाल 5.30 बजे तक लगेंंगे । दोपहर 1.30 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा । इनमें आवासीय योजनाओं के नियमन, भू रूपान्तरण, भूखंडों के पट्टे जारी करना, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमति, नगरीय विकास कर, सड़कों, नालियों व गलियों की सफाई व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य होंगे ।
नगर सुधार न्यास परिसर में शिविर कल
नगर सुधार न्यास की ओर से कल 21 नवंबर को कार्यालय परिसर में वार्ड संख्या एक से 5 तक निवासियों के भूखंडों के लिए, लीज डीड के प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी और पट्टे जारी किये जायेंगे । संबंधित आवेदकों से आग्रह है कि जिन्होंने पट्टा प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रखे हैं, शिविर में पत्रवाली प्रस्तुत करें ।
ब्यावर नगर परिषद
ब्यावर शहरी क्षेत्र की वार्ड संख्या एक के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कल 21 नवंबर को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नृसिंहपुरा, 22 नवंबर को वार्ड संख्या 2,3 व 4 के लिए राधामोहन गार्डन, 23 को वार्ड संख्या 5 हेतु बिदामी देवी धर्मशाला में शिविर लगेंगे ।
28 नवंबर को वार्ड संख्या 6 व 7 के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर, 29 को वार्ड संख्या 8.9 व 11 के लिए मिशन ग्राउंड, 30 को वार्ड संख्या 10 से 13 तक के नागरिकों के लिए राठी पवेलियन सुभाष उद्यान में शिविर लगेंगे ।
इसी प्रकार 3 से 5 दिसंबर तक वार्ड संख्या 15 से 22 तक के लिए गिब्सन हॉस्टल, 6 दिसंबर को वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए ईएसआई डिस्पेन्सरी, 7 को वार्ड संख्या 27 से 29, 10 को वार्ड संख्या 30 व 31 तथा 11 को वार्ड संख्या 32 व 33 के लिए फतेहपुरिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोयम, 12 व 13 दिसंबर को वार्ड संख्या 34 से 37 के लिए आदर्श विद्या मंदिर उदयपुर रोड, 14 को वार्ड संख्या 38 व 39 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंदरिया, 17 व 18 दिसंबर को वार्ड संख्या 40 से 42 तक के लिए राठी पवेलियन सुभाष उद्यान, 19 को वार्ड संख्या 43 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर, 20 को वार्ड संख्या 44 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अग्रसेन कॉलोनी, 21 दिसम्बर को वार्ड संख्या 45 के लिए विद्युत वितरण निगम कार्यालय ब्यावर में शिविर लगेंगे। नगर परिषद सभा भवन में 24 दिसम्बर को समस्त वार्डों के नागरिकों के लिए एक समग्र निस्तारण शिविर लगाया जायेगा।
किशनगढ़ नगर परिषद
किशनगढ़ शहर की वार्ड संख्या 32 व 33 के नागरिकों के लिए कल 21 नवम्बर को, वार्ड संख्या 34 व 35 के लिए 22 को, वार्ड संख्या 36 व 37 के लिए 23 को, वार्ड संख्या 38 व 39 के लिए 26 को तथा वार्ड संख्या 40 व 41 के लिए 29 नवंबर को किशनगढ़ नगरपरिषद परिसर में शिविर लगेंगे ।
वार्ड संख्या एक से 3 के लिए 30 नवंबर को, वार्ड संख्या 4 व 5 हेतु 3 दिसंबर, वार्ड संख्या 6 व 7 के लिए 4 को, वार्ड संख्या 8 व 9 के लिए 5 दिसंबर को गांधी पार्क मदनगंज में, वार्ड संख्या 10 व 11 के लिए 6 को तथा वार्ड संख्या 21, 22 व 23 के लिए 7 दिसंबर को हाउसिंग बोर्ड टेम्पो स्टैंड पार्क में शिविर लगेंगे ।
वार्ड संख्या 12 व 13 के लिए 10 दिसंबर को, 14 व 15 के लिए 11 को, 19 व 20 के लिए 12 को तथा वार्ड संख्या 24 से 26 के लिए 13 दिसंबर को डाक बंगले में, वार्ड संख्या 16 व 17 के लिए 14 को तथा वार्ड संख्या 18 व 27 के लिए 17 दिसंबर को नेहरू वाचनालय, वार्ड संख्या 28 व 29 हेतु 18 को, वार्ड संख्या 30 व 31 के लिए 19 दिसंबर को गांधी धर्मशाला तथा वार्ड संख्या 42 के लिए 20 को, वार्ड संख्या 43 व 44 के लिए 21 को तथा 45 के लिए 24 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवतसर में शिविर लगेंगे ।
नगरपालिका सरवाड़
सरवाड़ के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड संख्या एक व 2 हेतु कल 21 नवंबर को, 3 व 4 के लिए 27 को, 5 व 6 के लिए 30 नवंबर को, वार्ड संख्या 7 व 8 के लिए 3 दिसंबर को, 9 व 10 के लिए 5 को, 11 व 12 के लिए 10 दिसंबर को, वार्ड संख्या 13, 14 व 15 के लिए 12 को, 16 व 17 के लिए 14 को, 18 के लिए 19 दिसंबर को तथा वार्ड संख्या 19 के लिए 25 दिसंबर को नगरपालिका भवन सरवाड़ में शिविर लगेंगे ।

प्रशासन शहरों की ओर अभियान के लिए नियंत्रण कक्ष
अजमेर। अजमेर जिले में कल 21 नवंबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों की ओर अभियान के सुचारू संचालन एवं सूचना सम्प्रेषण के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो प्रात: 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पारियों में संचालित रहेगा ।
इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ हैं । इसका दूरभाष नम्बर 0145-2627480 तथा एक्सटेंशन 239 हैं । यह नियंत्रण कक्ष अभियान संचालित होने तक कार्यशील रहेगा ।

सरकारी मुख्य सचेतक केकड़ी व सरवाड़ में
अजमेर। सरकारी मुख्य सचेतक एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा कल 21 नवंबर को प्रात: 10 बजे सरवाड़ व दोपहर 12 बजे केकड़ी में प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ करेंगे । 21 नवंबर को वार्ड संख्या एक, 2 व 3 के लिए अनमोल एंड कम्पनी अजमेर रोड केकड़ी में शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!