विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध में स्थानीय बैकर्स की बैठक आयोजित

ब्यावर, 04 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत ब्यावर के स्थानीय बैकर्स की मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम श्री सुरेश चौधरी विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत विधानसभा क्षेत्रा ब्यावर (103) के अभ्यार्थियों के बैंक खातों में लेन-देन पर पूर्णतया निगरानी रखे तथा बड़ी लेन देन, अभ्याथियों के परिवारजनों एवं निकटतम संबंधियों एवं अन्य किसी प्रकार के बड़े या संदिग्ध लेन-देन होने पर अविलम्ब सूचना देवें।
साथ ही भारत निर्वाचन आयोग व राजस्थान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा आम चुनाव 2018 के ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा (103) में स्थापित किए जाने आदर्श मतदान केन्द्र भाग सं.93 सेन्ट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर गेट के पास प्रथम कक्ष एवं महिला मतदान केन्द्र भाग सं.50 श्री ऐलक पन्नालाल दिगम्बर जैन माध्यमिक विद्यालय दिगम्बर जैन पंचायती नसिया सूरजपोल गेट बाहर, ब्यावर कमरा नं.05 की व्यवस्था करने हेतु विभिन्न बैंको को उनके सीएसआर मद अन्तर्गत आर्थिक सहयोग उपलब्ध करावे हेतु निर्देशित किया है। इस बैठक में मनीष रावत इक्विटस बैक, सर्वेश्वर शर्मा आईडीबीआई बैंक, मुकेश मरलेचा अजमेर सेन्टल कॉपरेटिव बैंक, मनीष भट्ट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दुर्गा नन्द ओरियेंटल बैक, ऑफ कॉमर्स, वी.पी. बोनसाय भारतीय स्टेट बैंक ब्यावर आदि विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।–00–

error: Content is protected !!