मसूदा एवं ब्यावर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

अजमेर, 05 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त समस्त एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह बात मसूदा पंचायत समिति सभागार में मसूदा एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्रों के एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में कही। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में पाबंद व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारी से प्राप्त कर चुनाव से पूर्व एक बार उनसे मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने पर लागू होने वाले अधिनियमों की जानकारी दी जाए। साथ ही आवयश्यकता होने पर किसी व्यक्ति को मौके पर ही पाबंद करने की कार्यवाही अमल में लायी जा सकती है। असामाजिक तत्वों, चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, शराब की अवैध बिक्री और वितरण पर निर्वाचन विभाग की पैनी नजर है। कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर का परिधी क्षेत्र एवं अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में विभाग की सख्त निगरानी है। कहीं भी कोई भी नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने आज पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह के साथ आगामी 7 दिसम्बर को पूरे जिले के प्रत्येक बूथ पर शान्तिप्रिय, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव करवाए जाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सख्ती के साथ कदम उठाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र, उसके 200 मीटर के परिधि क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रचार को रोकने के लिए सख्ती के साथ कदम उठाएं। इस क्षेत्र में निजी भवनों पर भी प्रचार सामग्री होने की स्थिति में उसे हटाया जाएगा। साथ ही चुनाव चिन्ह युक्त प्रत्येक सामग्री को जप्त किया जाएगा। मतदान केन्द्र पर बार-बार दिखायी देने वाले तत्वों एवं वाहनों पर नजर रखें और संदिग्ध पाए जाने पर कार्यवाही करें। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में आने वाले किसी भी मकान या दुकान पर किसी भी दल का झण्डा, बैनर या अन्य प्रचार सामग्री दिखायी नहीं देनी चाहिए। परिधि के बाहर राजनैतिक दलों की टेबल पर सिर्फ 2 लोगों की बैठने की व्यवस्था तथा तीन गुणा ड़ेढ़ फीट साइज का बैनर के अलावा कोई अन्य प्रचार सामग्री नहीं होगी। बैनर पर चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता तक फोटोयुक्त मतदान पर्ची पहुंचाना बीएलओ की जिम्मेदारी है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक मतदाता तक यह पर्ची मतदान दिवस से पूर्व पहुंच गई है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने एवं ले जाने तथा मतदान की सुविधा उपलब्घ कराना हमारी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी दिव्यांग को असुविधा नहीं हो।
उन्होंने कहा कि मतदान बूथ में बैठने वाले राजनैतिक दलों के एजेण्ट के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। मोबाइल साइलेंट अथवा स्वीच ऑफ मोड में भी अनुमत नहीं होंगे। ऎसे एजेण्ट बार -बार अन्दर बाहर भी नहीं जा सकेंगे। मतदान वाले दिन दोपहर 3 बजे के बाद जो भी एजेण्ट अन्दर है वहीं मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक केन्द्र में रहेगा। अधिकारी यह ध्यान रखे कि बिना अनुमति वाला कोई वाहन अगर बार -बार मतदाताओं को लाने ले जाने का काम कर रहा है तो उसे रोक कर कार्यवाही की जाए। अनाधिकृत वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी ईवीएम, वीवीपेट, मॉक पोल एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी नजर रखें। मतदान आरम्भ करने से पूर्व मॉक टेस्ट अनिवार्य है। मॉक टेस्ट के पश्चात क्लीयर बटन दबाकर वोटों को शून्य करना आवश्यक है। मतदान के लिए प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक का समय निश्चित है। मतदान समाप्ति से एक मिनट पहले पीठासीन अधिकारी बाहर जाकर अवाज लगाएंगे ताकि कोई व्यक्ति वंचित है तो वह मतदान करने आ सके। शाम 5 बजे तक जितने व्यक्ति मतदान केन्द्र में है उन सभी को मतदान का अवसर दिया जाएगा। मतदान दलों के लिए भोजन एवं ठहरने संबंधी व्यवस्थाएं कर दी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को पाबंद कर दिया गया है। इनके अतिरिक्त कोई व्यक्ति गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्ती की जाएगी। हमारा मकसद है कि प्रत्येक व्यक्ति भयमुक्त एवं प्रलोभन मुक्त वातावरण में मतदान करने जाए। कल शाम 5 दिसम्बर को शाम 5 बजे प्रचार का शोर थमने के साथ ही जिले में ड्राई डे लागू हो गया। ऎसे में कहीं भी शराब की अवैध बिक्री, परिवहन या वितरण पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा कि एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर श्री सुरेश चौधरी, श्री पर्वत सिंह चुण्डावत, एरिया मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता, श्री अशोक कुमार, श्री सुखराम खोकर, श्रीमती अनुपमा टेलर, विकास अधिकारी श्री नारायण सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

बीएलओ रहेंगे निर्धारित ड्रेस में
मसूदा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ निर्धारित टी सर्ट में रहेंगे। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने इस टी सर्ट का विमोचन कर समस्त बीएलओ को प्रदान की। बीएलओ ने तुरन्त पहनकर मतदान संबंधी समस्त कार्य इसी ड्रेस में करने का संकल्प लिया। इससे बीएलओ की पहचान आसानी से हो पाएगी।

निष्पक्ष मतदान के लिए सघन जांच जारी
अजमेर, 05 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पादित कराने के लिए जिले में सघन जांच की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि उड़नदस्तों, एफएसटी एवं वीएसटी के दल पूरे जिले में मुस्तैद हैं। इनके द्वारा वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है। अवैध रूप से मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से धन, बल अथवा शराब का इस्तेमाल रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली जा रही है। तलाश्ी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है।

अभ्यर्थी को अनुमत वाहन प्रचार में प्रयोग नहीं होंगे
अजमेर, 05 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा अभ्यर्थी को अनुमत वाहनों पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि अभ्यर्थी को तीन वाहन अनुमत किए गए हैं। जिन पर किसी प्रकार की झण्डी, बैनर, पोस्टर, स्टीकर अभ्यर्थी नहीं लगा सकेगा और ना ही वाहनों का प्रयोग चुनाव प्रचार में होगा। अभ्यर्थी उन वाहनों का उपयोग उनके व्यक्तिगत आवागमन के लिए कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में किसी प्रकार का पेास्टर, बैनर, होर्डिंग नहीं रहेगा। इसी परिधि क्षेत्र में कोई चुनाव कार्यालय भी कार्य नहीं करेगा।

विधानसभा चुनाव 2018
मतदान दलों को तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण गुरूवार को
प्रशिक्षण पश्चात मतदान दल रवाना होंगे
अजमेर, 05 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए गठित मतदान दलों को तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण गुरूवार 6 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय में दिया जाएगा। प्रशिक्षण पश्चात मतदान दल सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करेंगे। दलों की रवानगी के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि मतदान दलों को राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय में प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक -पृथक टेंट लगाकर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मसूदा, केकड़ी, ब्यावर एवं किशनगढ़ का प्रशिक्षण का प्रातः 8 बजे होगा। इसी प्रकार अजमेर उत्तर, नसीराबाद, अजमेर दक्षिण एवं पुष्कर का प्रशिक्षण अपरान्ह 12 बजे होगा। उन्होंने बताया कि मतदान दलों का ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के मुख्य भवन में ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित मध्य हॉल वाले कमरे में दिया जाएगा। इसकी व्यवस्था प्रभारी अधिकारी ईवीएम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने बताया कि राजकीय पोलोटेक्नीक कॉलेज अजमेर में प्रत्येक विधानसभा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। जहां से मतदान दल प्रशिक्षण के पश्चात रवाना होंगे। मसूदा एवं केकड़ी के लिए इलेक्ट्रोनिक्स ब्लॉक के पीछे के ग्राउण्ड में, ब्यावर व किशनगढ़ के लिए सिविल ब्लॉक के पीछे के ग्राउण्ड में, अजमेर उत्तर, नसीराबाद के इलेक्ट्रोनिक्स ब्लॉक के पीछे के ग्राउण्ड में तथा अजमेर दक्षिण व पुष्कर के लिए सिविल ब्लॉक के पीछे के ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

वाहन आंवटन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों को वाहन आंवटन का कार्य प्रभारी अधिकारी निजी वाहन द्वारा वाहन पार्किंग स्थल के पास ही टेंट लगाकर व्यवस्था की जाएगी। इस काउंटर से मतदान दलों को वाहन, रूटचार्ट, पीओएल के कूपन, वाहन की लॉगबुक इत्यादि का वितरण किया जाएगा।

चैक पोस्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की रवानगी सुनिश्चित किए जाने के क्रम में राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के दोनो मुख्य द्वार पर एक-एक चैक पोस्ट प्रभारी अधिकारी रूट चार्ट एवं चैक पोस्ट प्रकोष्ठ द्वारा स्थापित की जाएगी। प्रभारी अधिकारी द्वारा चैक पोस्ट पर पर्याप्त कार्मिक लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कार्मिक कल्याण सुविधा केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी कार्मिकत कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड में पूछताछ केन्द्र के पास ही उक्त काउंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें मतदान दलों की रवानगी के समय आवश्यक व्यवस्थाएं यथा एम्बूलेंस, फॉयर बिग्रेड एवं चिकित्सा परामर्श आदि की सुनिश्चित की जाएगी।

आज 192 कार्मिकों ने किया जारी पोस्टल बैलेट से मतदान
अजमेर, 05 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे 192 कार्मिको ने आज जारी पोस्टल बैलेट के आधार पर बुधवार को डाक द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए समस्त कर्मचारियों के लिए डाकमत पत्र से मतदान की विशेष व्यवस्थाएं की गई है। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 37, पुष्कर में 19, अजमेर उत्तर में 28, अजमेर दक्षिण में 21, नसीराबाद में 24, ब्यावर में 33, मसूदा में 16 तथा केकड़ी में 14 ने मतदान किया।

error: Content is protected !!