विशेष बच्चों के लिए बना सेन्सरी पार्क

‘‘मेयो कॉलेज के तत्वाधान में आई.पी.सी. प्रोजेक्ट के तहत विशेष बच्चों के लिए बना सेन्सरी पार्क’’

अजमेर, 08 दिसम्बर 2018, मीनू स्कूल चाचियावास में मेयो कॉलेज, अजमेर के द्वारा सामुदायिक सर्विस प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इण्डियन पब्लिक सर्विस कान्फ्रेन्स से जुड़े 7 विद्यालयों ने इस सर्विस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया।
सर्विस प्रोजेक्ट के लिए मीनू स्कूल चाचियावास को चुना गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों में रचनात्मकता व संवेदनशीलता बढाने हेतु सेन्सरी पार्क को विकसित किया व विद्यालय के खेल मैदान, बास्केट बॉल को दिव्यांग बच्चों की सुविधानुसार सांप सीढ़ी, लंगडी टांग आदि खेल चित्रों का निर्माण किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए सीखने हेतु दीवार को रंगीन चित्रों से सजाकर खूबसूरत किया गया।
समापन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमंे विधार्थियों ने सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत कर अपने अनुभव शेयर किये। मेयो कॉलेज के निदेशक जनरल सुरेन्द्र कुमार कुलकर्णी ने विशेष बच्चों हेतु निर्मित विभिन्न प्रकल्पों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विशेष बच्चों के समग्र विकास में सहायता मिलेगी।
श्री पी. के. रनवांका (हेडमास्टर, सीनियर स्कूल) ने उद्बोधन के दौरान बताया कि मैं उम्मीद करता हूूॅ कि इसी प्रकार सभी अपने-अपने विद्यालयों के साथ मिलकर कम्यूनिटी सर्विस से स्वयं का जोड़कर रखेगें। उन्हाने कहा कि हमें संवेदनशील होकर दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक द्वारा दिव्यांग बच्चों की सुविधार्थ कम्यूनिटी सर्विस करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। सचिव व मुख्य कार्यकारी व निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें कुल 80 प्रतिभागी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!