नन्हे मुन्हे बच्चों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दिनांक 12 दिसम्बर 2018 बुधवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय छापरों की ढाणी ग्राम पंचायत डोडियाना में 26 वृक्षों का वृक्षारोपण राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर व तत्वावधान द्वारा आयोजित किया गया
कार्यक्रम के अतेर्गत शाला प्रधान श्रीमती सुशीला कुमावत जी से बच्चों को पेड़ से होने वाले लाभों के बारे में बताया साथ ही संस्था से पधारे कार्यक्रम समन्वयक दीपक ने कार्यशाला के माध्यम से बच्चों से खेल खेल में पेड़ो से सम्बंधित सवाल जवाब किये व साथ ही सभी बच्चों को जागरूक किया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार आज का यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था बल्कि सभी बच्चों को जागरूक करना था जो उन्होंने पेड़ लगाये है उनके संरक्षण व रखरखाव के लिए एक ठोस कार्यक्रम तैयार किया है जिसके तहत हर पेड़ पर हर बच्ची का नाम लिखा जायेगा जिससे इनके संरक्षण व रखरखाव करने की जिम्मेदारी उस बच्ची की होगी कार्येक्रम में संस्था के कर्येक्रता चंदू व मंजू का योगदान सहरानीय रहा
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!