प्रबन्ध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याएं

टाटा पावर द्वारा जारी किए गए औसत बिल में तुरन्त संशोधन कर उपभोक्ता को दी राहत
अजमेर, 17 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू ने सोमवार 17 दिसम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी रामस्वरूप निवासी सरवाड़ के घरेलू कनेक्शन के विद्युत बिल मंे ऑडिट द्वारा लगाई गई राशि की जांच करने के लिए अधीक्षण अभियंता (जिला वृत्त) एम. एल. मीणा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने मौके पर ही सहायक अभियंता (सरवाड़) को दूरभाष पर वार्ता कर बिल संशोधित करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सम्भागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालीवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) मुकेश सांखला, अधीक्षण अभियंता वी. पी. सिंह (योजना), डी. एन. जांगिड़ (सतर्कता), मुकेश ठाकुर(अजमेर शहर वृत्त) उपस्थित थें। साथ ही टाटा पावर के प्रतिनिधि एस. एस. शेखावत, दिनेश शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!