*शीतकालीन अवकाशों में, आवासीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण बन्द हो

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला अजमेर के द्वारा एक बैठक का आयोजन कर, *तृतीय श्रेणी में नवनियुक्त अध्यापकों को शिक्षा विभाग / सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शीतकालीन अवकाशों में आवासीय प्रशिक्षण आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जो शिक्षकों पर हठधर्मीता पुर्वक थोपा आदेश है* |
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ऐसे शीतकालीन अवकाशों के बीच में ही आवासीय प्रशिक्षण का पुर जोर से विरोध करता है |
साथ ही साथ ,
*यह मांग करता है की*…
नवनियुक्त शिक्षक का
01.
*आवासीय प्रशिक्षण को गैरआवासीय रखा जाये*
तथा
02.
*शीतअवकाश के बजाय कार्यरत (वर्किग डे) दिनों में रखा जाय* |

बैठक में, जिलाध्यक्ष रामधन जाट, प्रदेश उपसभाध्यक्ष कैलाश गौड़, प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली, विक्रान्त वैष्णव, गोपाल वैष्णव, सुरेश पाण्डेय, सावरसिंह गुर्जर, शिशुपाल सिंह मीणा, रमेश डसांणिया, रामगोपाल धाकड़, आदित्य उदयवाल, मुकेश माली, लोकेश हावा, मुकेश प्रजापत, आदि शिक्षक उपस्थित थे |

error: Content is protected !!