सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी

अजमेर 21 दिसम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को वर्ष 2019 की सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी के अनुसार यह परीक्षायें गुरूवार 14 मार्च, 2019 से प्रारम्भ होंगी।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 14 मार्च को अंग्रेजी, शनिवार 16 मार्च को हिन्दी, सोमवार 18 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी व पंजाबी), शुक्रवार 22 मार्च को गणित, सोमवार 25 मार्च को विज्ञान और बुधवार 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा -2019 और सैकण्डरी (व्यावसायिक) परीक्षा-2019 28 मार्च को समाप्त होंगी और सैकण्डरी मूक बधिर परीक्षा का भी परीक्षा 27 मार्च को समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं का भी परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड की वर्ष 2019 की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल

माध्यमिक परीक्षा- वर्ष 2019 परीक्षा कार्यक्रम
समय- प्रातः 08.30 से 11.45 तक
वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार,14 मार्च, 2019 अंग्रेजी (02)
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 16 मार्च, 2019 हिन्दी (01)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 18 मार्च, 2019 तृतीय भाषा- संस्कृत (71), उर्दू (72), गुजराती (73), सिन्धी (74),
पंजाबी (75)
मंगलवार 19 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार 22 मार्च 2019 गणित (09)
शनिवार, 23 मार्च, 2019 अन्तराल
रविवार, 24 मार्च 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 विज्ञान (07)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार 27 मार्च, 2019 सामाजिक विज्ञान (08)
नोटः- 1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा /जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
6. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
7. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
8. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
9. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
10. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।

माध्यमिक मूक बधिर परीक्षा- वर्ष 2019
परीक्षा कार्यक्रम

समय- प्रातः 08.30 से 12.45 तक
वार/दिनांक विषय विषय कोड
गुरुवार,14 मार्च, 2019 अंग्रेजी 122
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 16 मार्च, 2019 हिन्दी 121
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 18 मार्च, 2019 अन्तराल
मंगलवार 19 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार 22 मार्च 2019 गणित 125
शनिवार, 23 मार्च, 2019 अन्तराल
रविवार, 24 मार्च 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 विज्ञान 123
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार 27 मार्च, 2019 सामाजिक विज्ञान 124
नोट:- 01. परीक्षा समय कुल 4 घण्टे 15 मिनट (सवा चार घण्टे) का होगा, जिसमें मूक-बधिर परीक्षार्थियों को देय अतिरिक्त एक घण्टा भी शामिल है।
02़. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
03. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
04. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
05. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिये बोर्ड बाध्य नहीं है।
06. परीक्षार्थी अपना नामांक, उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
07. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
08. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
09. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठों को तिरछी लाईन से काटें।

प्रवेशिका परीक्षा- वर्ष 2019 परीक्षा कार्यक्रम
समय- प्रातः 08.30 से 11.45 तक
वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार,14 मार्च, 2019 अंग्रेजी (02)
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 16 मार्च, 2019 हिन्दी (01)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 18 मार्च, 2019 संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1)
मंगलवार 19 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार 22 मार्च 2019 गणित (09)
शनिवार, 23 मार्च, 2019 अन्तराल
रविवार, 24 मार्च 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 विज्ञान (07)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार 27 मार्च, 2019 सामाजिक विज्ञान (08)
गुरूवार, 28 मार्च, 2019 संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2)
नोटः- 1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा /जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
6. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
7. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
8. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
9. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
10. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।

माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) वर्ष 2019 परीक्षा कार्यक्रम
समय- प्रातः 08ः30 से 11ः45 तक
वार/दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार,14 मार्च, 2019 अंग्रेजी (02)
शुक्रवार, 15 मार्च, 2019 अन्तराल
शनिवार, 16 मार्च, 2019 हिन्दी (01)
रविवार, 17 मार्च, 2019 रविवार अवकाश
सोमवार 18 मार्च, 2019 तृतीय भाषा- संस्कृत (71), उर्दू (72), गुजराती (73), सिन्धी (74),
पंजाबी (75)
मंगलवार 19 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार, 20 मार्च, 2019 होलिका दहन अवकाश
गुरूवार, 21 मार्च 2019 धूलण्डी अवकाश
शुक्रवार 22 मार्च 2019 गणित (09)
शनिवार, 23 मार्च, 2019 अन्तराल
रविवार, 24 मार्च 2019 रविवार अवकाश
सोमवार, 25 मार्च, 2019 विज्ञान (07)
मंगलवार, 26 मार्च, 2019 अन्तराल
बुधवार 27 मार्च, 2019 सामाजिक विज्ञान (08)
गुरूवार 28 मार्च, 2019 ऑटोमोबाईल (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/ सूचना प्रौद्योगिकी (प्ज्) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं (प्ज्मे)(104), फुटकर बिक्री (105)/ ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106)/ निजी सुरक्षा (107)/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108)/इलेक्ट्रिकल्स एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स (109)/सूक्ष्म सिचाई प्रणाली (कृषि) (110)
(समय प्रातः 8ः45 से 11ः00 तक)
नोटः- 1. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जावेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (।सइपदव) तथा मायोपिया (डलवचपं) सेरीब्रल पाल्सी (ब्मतमइतंस च्ंसेल) पोलियो (च्वसपव) लकवा /जन्मजात विकलांगता यथा स्ट – ज्ठए भ्प्ए ैप्ए डत्ए ब्च्ए ।ैक्ए डक्ए ैस्क् पर लागू होगी तथा मूक एवं बधिर (क्मं िंदक क्नउइ) के परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न प्रत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. अधिगम अक्षम परीक्षार्थियों के लिये डपसक ब्ंेमे में एक घंटा अतिरिक्त समय तथा डवकमतंजम एवं ैमअमतम ब्ंेमे में श्रुतलेखक देय होगा।
5. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
6. प्रश्न-पत्रों को कार्यक्रमानुसार ही देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं है।
7. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
8. परीक्षा कक्ष में केलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
9. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
10. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्त में ‘‘समाप्त’’ शब्द लिखकर रिक्त पृष्ठांे को तिरछी लाईन से काटें।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!