संस्कृति द स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया

22 दिसम्बर 2018 आगामी क्रिसमस पर्व की धूमधाम शहर में चारों मरफ गूंज रही है। उसी क्रम में संस्कृति द स्कूल में यीषु मसीह के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व कैरोल की मधुर स्वर लहरियों के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम यीषु के जन्म से संबंधित कहानी को अत्यंत प्रभावी नाटिका के द्वारा मंचन किया गया । यीषु के जन्म से संबंधित गीत गाकर खुषियाँ मनाई गई। प्री प्राईमरी व प्राईमरी सेक्षन के सभी बच्चे सैन्टा बनकर आए थे तथा लड़कियों ने एंजल का रूप धारण करके परीलोक को साकार कर दिया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था सैन्टा जिसका सभी नन्हें मुन्हें बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । सैन्टा के आगमन के साथ ही सभी बच्चे उनसे हाथ मिलाने, उनके साथ जिंगल बैल पर नाचने तथा उपहार लेने के लिए उमड़ पड़े।
प्राचार्य ले. कर्नल. ए. के. त्यागी क्रिसमस का महत्व समझाते हुऐ सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम का निर्देषन वेस्टर्न म्यूजिक विभाग के संदीप डिक्सन ने किया । संचालन समारोह को सफल बनाने मे सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

error: Content is protected !!