उमेश चौरसिया का साक्षात्कार 30 को दूरदर्शन पर

डीडी राजस्थान के कार्यक्रम ‘थियेटर राजस्थान‘ में होगा प्रसारण
प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं प्रयोगधर्मी नाट्यलेखक उमेश कुमार चौरसिया की रंगयात्रा पर केन्द्रित साक्षात्कार का प्रसारण आज रविवार 30 दिसम्बर 2018 को डीडी राजस्थान के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘थियेटर राजस्थान‘ के तहत किया जाएगा। प्रोड्यूसर प्रेमा चतुर्वदी के अनुसार दोपहर 3ः30 बजे एवं रात्रि 11ः30 बजे प्रसारित होने वाले इस इन्टरव्यू में एंकर प्रियदर्शिनी मिश्रा बाल रंगमंच व शिक्षा में नाट्यप्रयोग के विशेषज्ञ चौरसिया से उनके नाट्य लेखन, प्रकाशित कृतियों और 32 वर्ष के रंगकर्म के अनुभवों पर चर्चा करेंगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित बाल साहित्य के ‘शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार‘ एवं नाट्य विधा के ‘देवीलाल सामर पुरस्कार‘ से सम्मानित चौरसिया की अब तक 21 नाट्यकृतियां प्रकाशित हुई हैं और इनके रचित लगभग 65 हिन्दी व राजस्थानी नाटकों में से अधिकांश देशभर में मंचित होते रहे हैं। ये भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, एनसीईआरटी और संगीत नाटक अकादमी सेे मान्य नाट्य निर्देशक भी हैं।

error: Content is protected !!