जरूरतमंद व्यक्तियों को किया कम्बल वितरण

दिनांक 29 दिसम्बर 2018 अजमेर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से बेघर जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए शुक्रवार रात को रेलवे स्टेशन के पास एबस स्टैंडएजयपुर रोडए कचहरी रोड 65 बेसहारा बेघर लोगो को कम्बलों वितरण किया गया।यह कंबल उन बेसहारा लोगों को सर्दी में राहत देगा
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एसण्एनण्शर्मा;दीपकद्ध के अनुसार आज लगभग 65 बेसहारा बेघर लोगों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है जो सम्पन्न और आर्थिक रूप से सशक्त लोग हैं। वे ठंड से बचने के लिए स्वयं प्रयास कर लेते हैं। लेकिन जो बेसहारा बेघर है। उन्हें कोई मदद नहीं करता है। इस कारण से उन्हें ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण प्रत्येक साल किया जाता है। बेसहारा बेघर के प्रति सच्ची सेवा ही मानवता का परिचायक है। साथ ही ठंड से होने वाली बीमारियों से भी बचाना आवश्यक है
कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता दीपकएसंदीपएप्रशांतएयश का योगदान सहरानीय रहा।
डॉ एस एन शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण
संस्थान, अजमेर।

error: Content is protected !!