अजमेर में मशहूर रहे वैद्य मदन शर्मा का निधन

अजमेर में आयुर्वेद के क्षेत्र में मशहूर रहे वैद्य मदन शर्मा का 28 दिसम्बर को निधन हो गया। अंतिम संस्कार 29 दिसम्बर को आतेड़ स्थित श्मशान स्थल पर किया गया। वैद्य शर्मा आयुर्वेद विभाग में जिला चिकित्सा अधिकारी के पद से कोई तीस वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पुरानी पीढ़ी के लोग जानते हैं कि वैद्य शर्मा आयुर्वेद औषधियों का उपयोग प्रभावी तरीके से करते थे। यही वजह थी कि वे आयुर्वेद के जिस चिकित्सा केन्द्र पर नियुक्त रहे, वहां मरीजों की लाइन रहती थी। मरीजों का मानना था कि वैद्य शर्मा द्वारा दी गई दवाईयां एलोपैथिक दवाईयों से भी ज्यादा असर करती हैं। आपातकाल के दौरान अजमेर जेल में बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जब जेल में आयुर्वेदिक चिकित्सक की मांग की तो सरकार ने वैद्य शर्मा को ही नियुक्त किया। वैद्य शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। अंतिम दिनों में वे माकड़वाली रोड स्थित बलदेव नगर में अपने पुत्र के पास निवास कर रहे थे। उठावना 30 दिसम्बर को सायं साढ़े चार बजे वैशाली नगर स्थित लायंस क्लब के सभागार में होगा। मोबाइल नम्बर 9413858424 पर उनके पुत्र डाॅ. सुरेश शर्मा को संवेदना प्रकट की जा सकती है।
एस.पी.मित्तल

error: Content is protected !!