बिजयनगर रोड स्थित उपकारागृह में बन्दियों को मानसिक व शारीरिक स्तर पर स्वस्थ्य बनाये रखने हेतु आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर की प्रशिक्षिका ऋतु अग्रवाल द्वारा 7 दिवसीय प्रिजन स्मार्ट कोर्स करवाया गया। जिसके तहत प्राणायाम, ध्यान, योग, ज्ञान चर्चा व सुदर्शन क्रिया के माध्यम से स्वयं को तन व मन से स्वस्थ व प्रसन्न रखने के तरीके सीखे।
जेल प्रशासन ने ऋतु अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से बंदियों में आया बदलाव प्रशंसनीय है, इसी के साथ शिविर के समापन के दौरान बंदी भाइयों ने ताउम्र आर्ट ऑफ लिविंग शिविर द्वारा दी गयी शिक्षा व संस्था से जुड़े रहने का प्रण लिया।
शिविर के दौरान जेलर भोजा सिंह,निखिल जैन,राज फुलवारी,दारा सिंह,विजेंद्र,खुशाल खत्री,अनुभव जैन,राम पंजाबी आदि उपस्थित थे।
