भारत माता की सभी संताने प्रकाषपुंज और चैतन्य बनेगी – स्वामी चैतन्य जितेन्द्र

आघ्यात्म प्रेेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी षाखा अजमेर द्धारा 01 जनवरी, 2018 को कल्पतरू दिवस का आयोजन बजरंगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर किया गया।
कार्यक्रम में आर्षिवचन देते हुए रामकृष्ण आश्रम के स्वामी चैतन्य जितेन्द्र ने कहां कि 01 जनवरी 1886 को श्रीरामकृष्ण परमहंस को आत्मबोध हुआ था जिस वृक्ष के निचे ठाकुर बैठे थे उनके प्रभाव से वह वृक्ष सभी की इच्छापूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष बन गया था इस अविस्मरणीय स्मृति को कल्पतरू दिवस के रूप मनाया जाता है।
स्वामी चैतन्य जितेन्द्र ने कहां कि कल्पतरू दिवस के प्रभाव से भारत माता की सभी संताने प्रकाषपुंज और चैतन्य बनेगी।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आरभ्भं तीन आंेकार प्रार्थना व देष भक्ति गीत के साथ किया गया तथा भारत माता के चित्र पर आमजन द्धारा 500 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया।
कार्यक्रम का समापन ‘‘ भारत जगाओ विष्व जागाओ‘‘, कौन चले कौन चले, स्वामी जी के वीर चले, दाल -बाटी चूरमा हम भारत के सूरमा के नारो के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जीे के साहित्यो की एक बुक स्टॅाल भी लगाई गई।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!