नौ पंचायत समितियों में 23 करोड़ 26 लाख 64 हजार के 319 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 02 जनवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन, मसूदा, केकड़ी, अरांई, सरवाड़, किशनगढ़, श्रीनगर, भिनाय एवं जवाजा में 23 करोड़ 26 लाख 64 हजार रूपए के 319 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पीसांगन पंचायम समिति में 110 कार्यों के लिए 7 करोड़ 31 लाख 65 हजार रूपए स्वीकृत किए है। जबकि मसूदा में 82 लाख 70 हजार रूपए के 24 कार्य, केकड़ी में 6 लाख 39 हजार रूपए के 7 कार्य, अरांई में एक करोड़ 30 लाख 56 हजार रूपए के 19 कार्य, सरवाड़ में 8 करोड़ 78 लाख 75 हजार रूपए के 88 कार्य, किशनगढ़ में एक करोड़ 70 लाख 90 हजार रूपए के 30 कार्य, श्रीनगर में एक करोड़ 71 लाख 81 हजार रूपए के 24 कार्य, भिनाय में एक करोड़ 26 लाख 66 हजार रूपए के 13 कार्य तथा जवाजा पंचायत समिति में 27 लाख 22 हजार के 4 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जिला कलक्टर ने डीएफसीसीआई के साथ की समीक्षा बैठक
अजमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को डेडीकेटेट फ्रराईट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यों में आ रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।
डीएफसीसीआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनिल सिंह ने बताया कि बैठक में सुभाष नगर में अवाप्त किए गए मकान एवं जमीन के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। मदार से मारवाड़ जंकशन तक पूरी भूमि अवाप्त हो चुकी है। सिर्फ यही भूमि शेष बची है। इस सैक्शन का कार्य मार्च तक पूर्ण होना है। उन्होंने बताया कि एलसी। तथा एलसी 2 पर जो आरओबी का कार्य होना है वह बकाया चल रहा है। इसके लिए जमीन की शीघ्र जरूरत है। जिला कलक्टर ने इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा, डीएफसीसीआई के महाप्रबंधक श्री अनुराग शर्मा भी उपस्थित थे।

रोजगार के सुनहरे अवसर के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 02 जनवरी। स्वायत्त शासन विभाग के आर्थिक सहयोग से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के ईएसटी एण्ड पी घटक के तहत भारत की अग्रणी संस्थान सेंटर इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा जयपुर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप एण्ड डवलेपमेंट के माध्यम से शहरी गरीब युवाओं के लिये निःशुल्क आवासीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित होंगे। प्लास्टिक प्रोसेसिंग के 4 जनवरी एवं सोलर पीवीवी इन्सटॉलेशन कार्यक्रम के बैच 13 जनवरी सेे प्रारम्भ किए जा रहे है। इन कौशल प्रशिक्षण को करने के पश्चात् दक्षता प्राप्त युवाओं को सम्बंधित क्षेत्र मे रोजगार हेतु सक्षम किया जाएगा।
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र अजमेर के इच्छुक युवा एवं युवतियां अपनी शैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम 8वीं एवं सोलर इन्सऑलेशन के लिए आईटीआई अनिवार्य) प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड व दो फोटो के साथ नगर निगम अजमेर के कमरा नं. 126 मे अपना पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएगे तथा राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण 3 को
अजमेर, 02 जनवरी। विधानसभा आमचुनाव 2018 में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने संबधी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए समस्त अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं/निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं का एक प्रशिक्षण 3 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा।
निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय ने बताया कि इस प्रशिक्षण के पश्चात निर्वाचन व्यय के अन्तिम लेखों के मिलान की बैठक 6 जनवरी को दोपहर 11 बजे आयोजित होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा 10 जनवरी तक प्रस्तुत किया जाना है। अन्तिम लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उल्ल्ांघन माना जाएगा।

बेटी बचाआें – बेटी पढ़ाओ योजना
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 3 को
अजमेर, 02 जनवरी। बेटी बचाआें – बेटी पढ़ाओं योजना के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 3 जनवरी गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने यह जानकारी दी।

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 3 को
अजमेर, 02 जनवरी। जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि बैठक में समस्त विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंताओं के साथ महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री हैल्प लाइन, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद एवं विधायक विकास कोष सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!