3 माह में होगी अस्पताल की कायापलट

रघु शर्मा
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डा.रघु शर्मा रविवार देर शाम केकड़ी पहुंचे। शर्मा का यहां पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों द्वारा जोश खरोश के साथ स्वागत किया गया। अजमेर रोड़ पर स्थित राजकीय महाविद्यालय से ही उनके समर्थकों व क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत सम्मान शुरू हो गया। जैसे-जैसे शर्मा शहर की ओर बढ़ते गये वैसे-वैसे जगह-जगह उनका स्वागत सम्मान होता गया। सैकड़ों स्थानोें पर शहरवासियों द्वारा शर्मा का मालाओं व साफों के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया। वहीं केकड़ी पहुंचते ही शर्मा ने यहां राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान शर्मा ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्रवासियों को चिकित्सा से जुड़ी हर संभव सुविधा मिलनी चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा प्रभारी गणपत पुरी ने अस्पताल से जुड़ी जानकारी शर्मा को दी तथा अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। शर्मा ने प्रभारी पुरी से कहा कि चिकित्सालय में आने वाले हर मरीज को गंभीरता से लें और उनका उपचार करेें। इस दौरान शर्मा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि यह अस्पताल उनके द्वारा उनके पिछले कार्यकाल में बनवाया गया था और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था,जिसमें पिछली भाजपा सरकार में डाक्टर तक नहीं लग पाये थे,मगर अब आगामी 3 महीने में कार्ययोजना के अनुसार चलते हुए इस चिकित्सालय को जिला स्तरीय चिकित्सालय बनाया जायेगा,जिससे 100 किलोमीटर के रेडियस में आने वाले सभी गांवों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके और उन्हे ईलाज के लिये दूसरे शहरों में न जाना पड़े। साथ ही शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर भी वे काफी गंभीर हैं और गर्मी का मौसम आने से पूर्व ही वे इस समस्या का स्थाई समाधान करने में जुटे हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हे दूसरी बार आर्शिवाद देकर अपना जनप्रतिनिधि बनाया हैं और वे जनता की हर कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे,पूरे पांच साल में एक दिन भी चैन से नहीं बैठेंगे और जनता की सेवा करेंगे। इस दौरान शर्मा के साथ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
जगह-जगह बनें स्वागत द्वार – चिकित्सा मंत्री डा.रघु शर्मा के चुनाव जीत कर मंत्री बनने के बाद पहली दफा केकड़ी आने पर शहरवासियों व उनके समर्थकों द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गये और कई इंतजामात किये गये। समर्थकों में शर्मा के स्वागत को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। समर्थक सुबह से ही शर्मा के इंतजार में पलक पावड़े बिछाकर उनका बेसब्री से इंतजार करते देखे गये।

error: Content is protected !!