भारत विकास परिषद ने किए विविध आयोजन

केकड़ी 12 जनवरी।
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा विवेकानंद जयंती आज हर्षोल्लास से मनाई गई इस मौके पर प्रातः काल सार्वजनिक निर्माण विभाग में स्थापित विवेकानंद जी की मूर्ति का भव्य सजावट की गई वह परिषद कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस मौके पर परिषद सचिव बहादुर सिंह ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी युवा सन्यासी थे जिन्होंने अल्प आयु में ही भारत के सांस्कृतिक ज्ञान का डंका सम्पूर्ण विश्व मे फैलाया शिकागो धर्म सम्मेलन में उनके द्वारा दिये गए उद्बोधन को आज भी सम्पूर्ण विश्व के लोग याद करते है उन्होंने रामकिशन परमहंस से प्रभावित होकर रामकिशन मठ की स्थापना की व योग,ज्ञान योग ग्रन्थ की रचना की स्वामी जी ने कहा कि “उठो जागो ओर जब तक सफलता नही मिले तब तक रुको मत “हमे स्वामी जी के सिद्धान्तों पर चलते हुए देश निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए,इस अवसर पर परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार माहेश्वरी, यज्ञ नारायण सिंह परिषद उपाध्यक्ष विमल कोठारी,रामधन प्रजापत,भगवान स्वरूप माहेश्वरी, राजेश विजय पुरुषोत्तम काबरा सर्वेश विजय,कैलाश चन्द जेन,श्याम सुंदर माहेश्वरी,मुरारी अग्रवाल,अनिलदत्त शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

“विवेकानंद जयंती के अवसर पर परिषद द्वारा सजाई गई आकर्षक रंगोली”
विवेकानंद जयंती के अवसर पर परिषद की महिलाओ द्वारा ने नगर पालिका गेट के बाहर राजपथ पर आकर्षक रंगोली सजाई व स्वामी जी के प्रेरणादायक स्लोगन लिखी तख्तियों से इन्हें सजाया गया,रंगोली दीर्घा का नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने शुभारम्भ कर निरीक्षण किया व परिषद की महिला सदस्यों के कार्य की तारीफ की रंगोली निर्माण में परिषद की महिला
प्रमुख राधा माहेश्वरी उपाध्यक्ष आभा बेली,अक्षयबाला कोठारी,मंजू न्याति,संगीता विजयवर्गीय,अंजलि लोढा, पंखुड़ी लोढ़ा, ऐश्वर्या नाहटा,वंदना कोठारी,ममता विजय,सुरभि जेन ईना राठी ने सहयोग किया जिसकी आमजन ने काफी सराहना की ,इस मौके पर परिषद संरक्षक रामनरेश विजय किशन प्रकाश सोनी,यशवंत बेली,शिव कुमार माहेश्वरी,विमल कोठारी,आशोक राटा,रामस्वरूप माहेश्वरी,मिट्ठन लाल जांगिड़,अनिल राठी,गोविंद गर्ग सहित परिषद के कई सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!