युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन

सेवा भारती समिति, अजमेर एवं डॉ हैडगेवर स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ फॉर सेवा ( सेवा के लिए युवा ), युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़ने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक शनिवार 12 जनवरी 2019 को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय दधीचि वाटिका, सावित्री स्कूल के पास, अजमेर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शिरीष शर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवा भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मूलचंद जी सोनी थे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जाने माने शिक्षाविद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यवाह श्री हनुमान सिंह जी राठौड़ थे एवं सहवक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का व्रतांत सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत सह मंत्री श्री मोहन लाल जी खंडेलवाल ने बताया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
ततपश्चात कार्यक्रम के संयोजक व सेवा भारती समिति अजमेर विभाग के विभाग मंत्री श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अतिथि परिचय, स्वागत व सेवा भारती का परिचय कराया गया।
डॉ शिरीष शर्मा ने युवाओं हेतु इस कार्यक्रम को करने के लिए सेवा भारती को बधाई दी एवं सेवा के महत्व व स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि सेवा भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मूलचंद जी सोनी ने सेवा भारती किस तरह वंचित वर्ग के बीच जाकर कार्य करती है व सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी ।
मुख्य वक्ता श्री हनुमान सिंह जी राठौड़ ने सेवा के प्रकार व महत्व के बारें में बताया एवं साथ ही उपस्थित युवाओं से सीधा संवाद भी किया जिसमें आपसी विचारों का आदान प्रदान हो सका।
सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत सह मंत्री श्री मोहन लाल जी खंडेलवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की छोटी छोटी घटनाओं के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हैडगेवर स्मृति सेवा प्रन्यास, अजमेर के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम परांजपे जी द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञपित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गजेंद्र सिंह चौहान, महानगर मंत्री, सेवा भारती समिति अजमेर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद में पौष बड़े का कार्यक्रम भी रखा गया ।

(प्रदीप शर्मा)
विभाग मंत्री
सेवा भारती समिति अजमेर विभाग

error: Content is protected !!