मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया गया

केकड़ी14 जनवरी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया गया । भामाशाह अंशुल जैन बिजोलिया ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में सभी बच्चों को तिल्ली के लड्डू बांटे । वही मुकुल जांगिड़ ने चाईनीज मांझे का उपयोग नही करने और पक्षियों को बचाने की अपील के साथ सभी बच्चों को पतंग बांटे । आशीष जैथलिया ने 4 जोड़ी जूते भिजवाए ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है । साथ ही इस दिन सूर्य की उत्तरायण गति प्रारम्भ होती है इसलिए इसे उत्तरायणी पर्व भी कहते है ।
अध्यापिका सुनिता चौधरी ने इस अवसर पर सभी बच्चों से कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई करने का आग्रह किया ताकि आगामी परीक्षाओं में वे बेहतर अंक लेकर अपना मुकाम हासिल कर सकें ।
इस दौरान शिक्षक दिनेश वैष्णव, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, कीर्ति परिहार व रीना कुमारी भी उपस्थित थी ।

error: Content is protected !!