50 स्कूली छात्राओं को गर्म स्वेटर का किया वितरण

दिनांक 15 जनवरी 2019 मंगलवार अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 50 स्कूली छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये यह वितरण जलिया द्वितीय व रामगढ़ की राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में जरूरतमंद बालिकाओ को नि:शुल्क किया गया
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की शाला के प्रधानाध्यापक रतन बेरवा ने बताया सर्दी के इस मौसम जरूरतमंद बालिकाओ को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर उपलब्ध करायें इस सर्द मौसम में बालिकाए आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे इसके लिए संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते है
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार कड़ाके की ठंड के मौसम में जरूरतमंद बालिकाओ को सर्दी से बचाने और बिना किसी व्यवधान के उनकी पढ़ाई चलती रहे इस उद्देश्य से यह स्वेटर वितरण किया। गर्म स्वेटर प्राप्त कर बालिकाए नियमित रूप से स्कूल आ सकेगी जिससे शिक्षा में किसी तरह का अवरोध नही आयेगा
कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा कार्यकर्ता यश व संपत का योगदान सहरानीय रहा।
डॉ एस.एन.शर्मा

error: Content is protected !!