महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू द्वारा विद्यालय मे कार्पेट भेंट

सबको प्यार सबकी सेवा भावना के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, राम नगर, अजमेर मे शाला की अध्यापिका श्रीमती मीना गोड़ द्वारा नव निर्मित कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया तथा कक्ष मैं महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु द्वारा कार्पेट लगवाया । केंद्र के चेयरमैन अशोक छाजेड़ ने इस अवसर पर कहा सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से शाला हेतु आगे भी हर सम्भव सहयोग किया जाएगा । वाइस चेयरमैन व मुख्य प्रवक्ता कमल गंगवाल ने अपने संबोधन मैं कहा की देश मै प्रतिभाओं की कमी नही है कमी है तो सिर्फ उन्हें तराशने की ।कक्ष मैं कार्पेट का भी लोकार्पण किया गया । केंद्र सचिव गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि शीत लहर को मद्दे नजर रखते हुए इसी विद्यालय मे छात्रों को स्वेटर वितरण भी किया जाएगा। केंद्र सह सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि महावीर ईंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर अपनी स्थापना के समय से ही समाजोपयोगी विभिन्न सेवा कार्य जैसे कि डस्ट एलर्जी की दवा का मुफ्त वितरण, रक्तदान शिविर, विद्यालयो मे गणवेश, कॉपी वितरण, पोधारोपण इत्यादि करता रहता है ।
विद्यालय प्राचार्य अनूप कुमार माथुर ने महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर के इस सेवा कार्य का धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, गोतम चंद जैन, डॉ अशोक चौधरी, लोकेश जैन सोजतीया, मीना शर्मा, राकेश पारीक, प्रभावती गौड, कमल किशोर गौड़ जितेंद्र जोशी,सुनीता गोड़,लक्ष्मी नारायण जोशी इत्यादि उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल प्रवक्ता
9829007484

error: Content is protected !!