अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण

देश में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी के खतरनाक रूप से बढ़ने के कारण रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए यह निर्देश जारी किए कि वर्ष में एक बार समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का वर्ष में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए| रेलवे बोर्ड के आदेशों की अनुपालना में अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है| इसी कड़ी में मंडल के विभिन्न स्थानों पर मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इसके अंतर्गत दिनांक 16.01.19 को रेलवे चिकित्सालय अजमेर में रेलवे और क्षेत्रपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसी प्रकार दिनांक 17.01.19 को रेलवे तथा दीपमाला पागरानी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कैरिज वर्कशॉप में तथा दिनांक 18.01.19 को मित्तल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से लोको वर्कशॉप में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा | इन शिविरों में रेलवे अस्पताल से अनुबंधित अस्पतालों के फिजीशियन की सेवाएं उपलब्ध होंगी|
इसके अतिरिक्त मंडल के अन्य विभिन्न स्थानों में दिनांक 19.01.19 को एसटीसी अजमेर में, दिनांक 24.01.19 को आरपीएफ लाइन रामगंज में, दिनांक 25.01.19 को स्टेशन डिस्पेंसरी अजमेर में, दिनांक 29 .01.19 को राणा प्रताप नगर अस्पताल उदयपुर में, दिनांक 05.02.19 को डीजल शेड आबूरोड में तथा दिनांक 06.02.19 को रेलवे अस्पताल आबूरोड में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!