शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व सध्ंया पर दीपदान

दो दिन होंगें देशभक्ति आधारित कार्यक्रम
अजमेर- स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुये हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस 21 जनवरी के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पूर्व संध्या पर कल 20 जनवरी रविवार को सांय 5 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान, हिंगलाज माता पूजन व आरती का आयोजन किया गया है जिसमें प्रेम प्रकाश आश्रम के संत ओमलाल शास्त्री, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट महेश सावलाणी ने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जनवरी, 2019 को सांय 5 बज सेे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन, दीपदान व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि 21 जनवरी कोशहीद दिवस पर प्रातः 8.30 बजे से डिग्गी चौक स्थित हेमू कालाणी चौक स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। देशभक्ति कार्यक्रम के.जे.ज्ञानी, घनश्याम भगत व मोहन कोटवाणी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विद्यालयों में भी देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
उल्लेखनीय है कि अमर शहीद हेमू कालाणी को मात्र 19 वर्ष की आयु में 21 जनवरी 1943 को फासी पर चढाया गया था।
(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री, मो.9413691477

error: Content is protected !!