महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के अध्यक्ष पद पर कमल गंगवाल चुने गए

पद्मावती केंद्र की संतोष पंचोली निर्विरोध अध्यक्ष

कमल गंगवाल
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर की संयुक्त साधारण सभा बड़े धड़े की बाबा जी की नसिंया अजमेर मे संपन्न हुयी । इस सभा में 2019-21 टर्म के लिये अजयमेरू केंद्र के लिये कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र के लिये संतोष पंचोली को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया । गंगवाल के नाम का प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष अजयमेरू अशोक छाजेड़ ने किया व अनुमोदन सचिव गजेंद्र पंचोली ने किया । संतोष पंचोली के नाम का प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष पद्मावती गुंजन माथुर ने किया व अनुमोदन मोना जैन ने किया । जिसका पुरे सदन ने अनुमोदन किया । चुनाव अधिकारी विजय जैन पांड्या व दीपाली माथुर ने चुनाव प्रक्रिया संभाली । पद भार ग्रहण करने के बाद कमल गंगवाल ने उपस्थित लोगों को कहा कि संस्था की उद्देश्य सामाजिक सरोकार के तहत आमजन की सेवा करने के लिये सदैव तैयार रहेगा व पूर्व की भांति सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
संतोष पंचोली
इस सभा में दोनो केंद्र के पदाधिकारी व सदस्यो के अलावा अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टी वीर पदम चंद जैन, अंतरराष्ट्रिय उपाध्यक्ष वीर अनिल लोढा़, जौन चेयरमैन वीर अशोक गोयल, अंतर्राष्ट्रीय सचिव वीर प्रेम कुमार जैन, अंतरराष्ट्रिय निदेशिका वीरा अलका दुधेडिया उपस्थित थे ।
गजेंद्र पंचोली व निकिता पंचोली ने मंच संचालन किया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल गंगवाल व संतोष पंचोली शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे
अशोक छाजेड़

error: Content is protected !!