पुलिस लाईन अजमेर का निरीक्षण कर सम्पर्क सभा का आयोजन

आज दिनांक 21.01.2019 को प्रातःश्रीमान महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर द्वारा अजमेर पुलिस लाईन अजमेर का निरीक्षण कर सम्पर्क सभा ली गयी जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के साथ शहर के अति0पुलिस अधीक्षक,वुताधिकारी,थानाधिकारी मय जाब्ता,यातायात प्रभारी मय जाब्ता,आर0एसी हाडी रानी बटालियन जाब्ता,पुलिस लाईन जाब्ता ने भी भाग लिया। पुलिस लाईन जाब्ता ,पुलिस लाईन जाब्ता ने भाग लिया।पुलिस लाईन अजमेर का निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओ एवं आवासीय क्वाटर्स का पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया एवं कुछ जगह झाडिया हटाने व सफाई संबधी निर्देष भी दिये।आयोजित सम्पर्क सभा में पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को संबोधित करते हुये फरमाया कि पुलिस की नौकरी में हमें बहुत सारी जिम्मेदारिया निभानी पडती है।समाज को अपराध व भय मुक्त बनाने हेतु तथा अपराधियों पर षिकंजा कसने हेतु समाज व सरकार हमसे बहुत अपेक्षाएं रखती है। इसलिये अपना कर्तव्य निष्पादन ईमानदारी एंव सजगता के साथ करंे। तथा सामाजिक सरोकार का ध्यान रखते हुये जवानों को बताया गया कि प्रत्येक जवान को सात घण्टे सोना चाहियें।दूसरांे के जीवन स्तर से तुलना कर वेतन बचाने के चक्कर में भ्रष्ट व अवैध साधनों को नही अपनाये। आजकल पुलिसकर्मियों को वेतन अच्छा मिल रहा है।अपने परिवार व बच्चों व स्वयं के स्वास्थ्य का अच्छा ध्यान रखकर बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलायें।जिस जगह आप निवास कर रहे है वो जगह सरकारी हो चा निजी हो या किरायें की हो आस पास पानी जमा नही होने दे व गन्दगी नही होने दे जिससे आप लोग बिमारियों से ग्रसित नही हो।साफ सफाई अच्छे स्वास्थ्य की परिचायक है।अपना व्यवहार अच्छा बनायें रखे।नियमित व्यायाम करे व अच्छा भोजन ले।अनुषासन पुलिस फोर्स की महत्वपूर्ण कडी है। जिसे बनाये रखना प्रत्येक पुलिसकर्मी/अधिकारी का परम कर्तव्य है। आपका भी दृढ निष्चय इस संबध मंे होना चाहिये जिससे लोग आपसे सीखें और आप पुलिस फोर्स के लिये एक नजीर बने।यह आपका दायित्व होना चाहिये।पुलिस विभागीय स्तर से पुलिस जवानांे के रहन सहन एवं वेलफेयर का अच्छा ध्यान रखा जायेगा। पुलिस की नौकरी अति महत्वपूर्ण जिम्मेदार नौकरी है हमे कई बार समय पर छुटिटया नही मिल पाती है।ऐसी स्थिती में उच्च अधिकारियों सहानुभूति पूर्वक मुलाजमानों को प्राथमिकता के आधार पर छुटटी या अन्य पारिवारिक परेषानी हो तो तुरन्त समाधान करना चाहिये।जवानो/अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि परिवादियों व आमजन से अच्छा व्यवहार बनाये रखे।उन्हे प्राथमिकता के आधार पर सूने।राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा पदोन्नति में जवानों/अधिकारियों के हित में किये गये बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।इसलिये नौजवान थानों में जाकर अनुसंधान कार्य व कानून का अच्छा ज्ञान हासिल करे। अपनी पदीय डयूटी का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना सीखे।श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने फरमाया की मेने यह महसूस किया है कि जवान अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभा रहे है।किसी को कोई समस्या हो तो अपनी समस्याओ के बारे मे जरिये मैसेज,वाटसएप,व्यक्तिषःहाजिर होकर बताये उसका त्वरित निस्तारण किया जावेगा।

error: Content is protected !!