गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

केकडी
गणतंत्र दिवस शनिवार को केकडी में विविध आयोजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर नगर पालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्रातः 9,30 बजे उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल सैनी पटेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने की व विशिष्ट अतिथि के पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा थे कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी बृज किशोर शर्मा का माल्यार्पण कर व शाल ओढाकर स्वागत किया गया,समारोह में नगर के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थीयो ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी व सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया ,उपखण्ड अधिकारी के उद्बोधन दिया साथ ही राजकीय सेवा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 व्यक्तियों तथा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभाओ को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया।समारोह में महिला कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया सभी प्रतिभाओ को पुरष्कार नगर पालिका केकडी के सौजन्य से दिए गए,समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष किशनलाल डसानियाँ,भाजपा अध्यक्ष रामनिवास तेली,भाजपा नेता शांति लाल विनायका, सुरेश सेन,गोपाल पारीक,सत्यनारायण माली,पार्षद धनराज कच्छावा, प्रीतम जेन,आसिफ हुसेन,ज्ञानप्रकाश राठी,लोकेश साहू,महेंद्र रेगर,अर्जुनसिंह शक्तावत,पशु चिकित्सक नरेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक व विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।श्री सुधासागर दिगम्बर जेन विद्याश्रम स्कूल में पूर्व सरपंच संघ अध्यक्षय धर्मीचंद न्याति के मुख्य आतिथ्य व न्यूज 18 के राजस्थान हेड श्रीपाल शक्तावत,प्रो ज्ञानचंद सुराणा,कैलाश चन्द सोनी,कैलाश चन्द गर्ग,कैलाश चन्द जेन पार्षद सुरेन्द्र जोशी, अध्यक्ष संजय कटारिया के सानिध्य में ध्वजारोहण हुआ व आकर्षक तथा समसामयिक सन्देश परक संस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गई,श्री गुरु गंगादास विद्याश्रम केकड़ी में पूर्व शिक्षा अधिकारी सूरज करण राठी व संस्था सचिव अमराव सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में झंडा रोहण किया गया ,एकलव्य अकेडमी में निदेशक गीता शर्मा व प्रशांत भारद्वाज ने,राजीविका जिला परियोजना इकाई केकडी में मैनेजर(फाइनेन्स) महेन्द़ कुमार पारीक ने ध्वजारोहण किया साथ ही नगर की निजी शिक्षण संस्थानों में भी संस्था प्रधान व निदेशकों ने ध्वजारोहण किया साथ ही सभी राजकीय व निजी कार्यालयों पर विभागध्यक्षो व निदेशकों ने ध्वजारोहण किया ।
बार व पुलिस प्रशासन के बीच रोमांचक रहा क्रिकेट मैच,

बार व पुलिस प्रशासन के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ जिसमें पुलिस प्रशासन ने 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
बार टीम का नेत्रत्व गजेंद्र गर्ग ने किया वही पुलिस टीम का नेतृत्व उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा ने किया ।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,
“एक शाम शहीदों के नाम”

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका रंगमंच पर एक शाम शहीदों के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी पार्षद प्रीतम जेन व ज्ञानप्रकाश राठी ने किया,कार्यक्रम में नगर के राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्यों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर पांडाल में उपस्थित विद्यार्थियों व नगरवासियो में देशभक्ति का जज्बा भर दिया व पांडाल भारतमाता की जय के नारों से गूंज उठा व कड़ाके की ठंड में भी दर्शक कार्यक्रम के अंत तक जमे रहे,इस अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने कई प्रेरणादायी गीत व नाटिका का प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को नगरपालिका की तरफ से पुरष्कार दिए गए।कार्यक्रम में ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत,अतिरिक्त ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एस एन न्याति,प्रधानाचार्य अशोक सिंघल अनिता भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!