महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर के चेयरमैन निर्वाचित 2019-21 टर्म कमल गंगवाल , सचिव गजेन्द्र पंचोली व कोषाध्यक्ष निर्वाचित विजय जैन पांड्या 2019-21 टर्म व पद्मावती केंद्र की मीना शर्मा गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने के लिये सम्मानित किये गये ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र चैयरमैन अशोक छाजेड़ व मीडिया प्रभारी राज कुमार गर्ग ने बताया कि कमल गंगवाल को पटेल मैदान मे जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा व अजमेर जिलाधीष विश्व मोहन शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या व मीना शर्मा को जिला परिषद अजमेर मे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया व अजमेर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया ।
महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रिय ट्रस्टी पदम चंद जैन, अजयमेरू केंद्र के चेयरमैन अशोक छाजेड़, रविंद्र लौढा़, राजेंद्र मुंदड़ा, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, दीपाली माथुर, निकिता पंचोली, अंजली सक्सेना, मीना शर्मा, गीता रवी, पुष्पा क्षेत्रपाल इत्यादि ने इन तीनो को बधाई दी ।
जिला स्तरीय सम्मान कार्यक्रम के पश्चात संध्या मे गजेंद्र पंचोली को लॉयंस क्लब अजमेर उमंग व कायस्थ समिति पंचशील अजमेर मे भी सम्मानित किया गया । कमल गंगवाल व विजय जैन पांड्या को भी जैन समाज व अन्य कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया ।
गंगवाल, पंचोली व पांड्या ने सब सम्मान कार्यक्रमो मे भी महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर द्वारा किये गये समाज सेवा कार्यो व भविष्य मे किये जाने कार्यो पर भी प्रकाश डाला ।