बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

अजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा नाट्यवृंद के सहयोग से वैशाली नगर स्थित ‘टर्निंग पाइंट स्कूल‘ में चल रहे बीस दिवसीय बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार 26 जनवरी 2019 को स्कूल रंगमंच पर हुआ। इस अववर पर शिविर निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु नाटक ‘बापू कहिन‘ का प्रभावी मंचन 35 शिविरार्थी बच्चों द्वारा किया गया। महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में उनके प्रेरक जीवन प्रसंगों पर आधारित यह नाटक विशेष तौर पर तैयार कराया गया। इसमें गांधीजी की सादगी, अपना काम खुद करने की आदत, सांप्रदायिक एकता के प्रति संकल्पबद्धता और भारत के वंचित वर्ग के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाते हुए प्रभावी संवादों के माध्यम से बच्चों को श्रेष्ठ जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया गया। गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम और वैष्णवजन तो तेने कहिए के कर्णप्रिय संगीत से सजे इस नाटक में गांधीजी के तीन बंदरों से मिलने वाली बुरा नहीं देखने, सुनने और बोलने की प्रेरणा को भी रोचकता से प्रस्तुत किया गया। ?
समारोह में मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ अनन्त भटनागर रहे तथा राजकुमार नाहर विशिष्ट अतिथि थें। नाटक में सह निर्देशन नितेश माथुर ने किया तथा शिविर प्रभारी वर्षा शर्मा का कला निर्देशन रहा। प्राचार्या रश्मि जैन ने निर्माण प्रबन्ध किया और ज्योति मेहरा का विशेष सहयोग रहा। गजेन्द्र सिंह ने गांधीजी की भूमिका का निर्वहन किया तथा कनिष्का ने मनु, विवेका व शिव पुरोहित ने सूत्रधान, हितेश व रोहित श्रीवास्तव ने हिन्दु व मुस्लिम, अनिरूद्ध, धीरज, शुभांगिनी, दिग्विजय, कर्णवीर व विनिता ने विद्यार्थियों तथा युवराज, विशाल, मयंक, पलक, निशा पुरोहित व आदित्य ने अन्य भूमिकाओं में प्रभावी अभिनय किया।
उमेश कुमार चौरसिया
शिविर निर्देशक
9829482601

error: Content is protected !!