मित्तल हाॅस्पिटल में पहले दिन 450 लोगों ने पीया काढ़ा

स्वाईन फ्लू और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए 31 जनवरी तक रोज पिलाया जाएगा काढ़ा
अजमेर, 27 जनवरी()। मौसमी बीमारियों एवं स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए मित्तल हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, अजमेर में पहले दिन रविवार, 27 जनवरी को करीब 450 लोगों ने काढ़े का सेवन किया। हाॅस्पिटल की ओर से निःशुल्क काढ़े का वितरण अगले चार दिन और यानी 31 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे के बीच किया जाएगा।
हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष काढ़े का निर्माण मित्तल हॉस्पिटल के आयुर्वेद विभाग के वैद्य वयोवृद्ध विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल प्रांगण में यह काढ़ा रविवार से 31 जनवरी 2019 पांच दिवस तक सुबह 11 से 12 बजे के मध्य सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। वैद्य विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि काढ़ा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के विशेष मिश्रण से तैयार किया गया है। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। काढ़ा सेवन करने वाले व्यक्ति को कम से कम तीन दिन तक नियमित इसका सेवन करना चाहिए।
संतोष गुप्ता
प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809

error: Content is protected !!