बजट को चुनावी पुलिंदा बताया

कमल गंगवाल
प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने आज केन्द्रीय सरकार द्वारा पेश किये बजट को चुनावी पुलिंदा बताया | गंगवाल व अग्रवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो सरकार पिछले पाने पांच साल से जनता को महंगाई व जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं दिया वो बजट के अंदर फौरी घोषणा कर जनता को एक बार फिर गुमराह करने का प्रयास किया है | केंद्र सरकार को आयकर छूट की सीमा 8 लाख तक करनी चाहिए क्योकि सरकार ने कुछ दिनों पूर्व 8 लाख तक की आय वालों को माध्यम वर्गीय माना था ऐसे में इतनी सीमा तो बढानी ही चाहिए थी, इसके अतिरिक्त सीमेंट व निर्माण सामग्री पर कीमतें कम करनी चाहिए थी और पेट्रोल डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लेना चाहिए था | बजट से आम जनता को यह भी उम्मीद थी कि जीएसटी में जो 28% की दर से टैक्स लगता है उसे 18% कर दिया जाएगा किन्तु ऐसा नहीं हुआ | कुल मिलाकर बजट निराशा जनक है और अंतरर्राष्ट्रीय धार्मिक स्थल अजमेर व पुष्कर के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की जिससे जिले की जनता निराश हुई है | कुल मिलकर बजट लाला चौपड़ी है |
बजट को लाला चौपडी बताने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री,राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता,संयम गंगवाल, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, अनुपम शर्मा, दिनेश के. शर्मा, मो. हनीफ अंसारी, प्रहलाद माथुर, सुदेश पाटनी, प्रेमसिंह गौड़ इत्यादि आदि हैं |

error: Content is protected !!