अध्यक्ष लोकेष शर्मा ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2019 समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि जवाजां सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य की कोताही के वलते उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में दस दिन तक छोटे छोटे मासूम छात्र-छात्राओं को पोषाहार नही बांटा गया। ज्ञापन में पोषाहार जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के कारण आप उक्त प्रधानाचार्य व जो भी विभागीय अधिकारी इस पोषाहर गड़बड़ मामले में लिप्त है व उनके द्वारा जो लापरवाही की गई है उनकी जल्द से जल्द निष्पक्षता से जॉंच करवाने हेतु आग्रह किया गया तथा जिस अधिकारी द्वारा इस तरह की कोताही बरती गई है उस पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाये ताकि आगे भविष्य में ऐसे मासूम बच्चो के साथ कोई सरकारी विद्यालय खिलवाड़ ना कर सके।
इस दौरान अध्यक्ष लोकेष शर्मा, चन्द्रकान्त पालीवाल, ईष्वर राजोरिया, सागर मीणा, पवन ओड़ व राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान आदि उपस्थित रहे।