सेवा वही है जिससे आमजन को फायदा हो

ब्यावर-1 फरवरी।
‘सेवा वही है जिससे आमजन को फायदा हो, सम्पन्न व्यक्ति अपनी आवश्यकताएँ किसी तरह भी हासिल कर लेते है इसलिये ऐसी सेवा श्रेयस्कर है जिससे जरूरतमंद व आमजन को सर्वाधिक फायदा मिलता है।‘ उक्त उद्गार श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संत श्री शंभूलाल जी ने ब्यावर शहर के स्थापना दिवस व सिन्धी स्वर कोकिला स्व. भगवन्ती नावाणी के 79 वें जन्मदिवस के मौके पर झूलेलाल युवा सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार कार्य के तहत संक्रामक रोग ‘स्वाइन फ्लू‘ से बचाव के लिए लगाए गए निःशुल्क काढ़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रकट कियें। कार्यक्रम की शुरूआत संत श्री ने द्वीप प्रज्वलन कर व डेढ वर्ष की बालिका को काढ़ा पिलाकर प्रारम्भ की।
चांदमल मोदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी श्री रमाशंकर पंचौरी जी ने इस अवसर पर बताया कि यह काढ़ा अनेक वानस्पतिक औषधियों से तैयार किया जाता है। इस काढ़े से बदली हुई परिस्थितियों में होने वाले संक्रामक रोगो से बचाव हो सकता है। इस शिविर में लगभग 2780 लोगों ने काढ़े का सेवन किया। निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर में दिलीप खत्री, सुन्दर तेजवानी, भरत हेमराजानी, प्रदीप फुलवानी, कमल चचलानी, नरेश बजाज(कोटा), हर्ष उत्तमचंदानी, रेशमा पुरस्वानी, रिया लालवानी, श्रीमती वर्षा डूलानी, श्रीमती भारती उतवानी, श्री केशव कांजानी, रमेश आलवानी, कमलेश खत्री, विनोद पंजाबी, राम विशनदासानी, विजय डेटानी, दिनेश सावलानी, महेश खत्री, दीपक तेजवानी, रवि आसनानी समेत आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर श्री हरीकिशन तिलोकानी, श्री उधवदास गुरनानी, श्री लक्ष्मणदास गुरनानी, एम. डी. वासवानी, जेठा तिलोकानी, पुरषोतम केवलानी, हरीश गिदवानी, माधव उतवानी, श्री रमेश सावलानी आदि वरिष्ठजन उपस्थित थे।
काढ़ा वितरण मोदी चिकित्सालय के डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ की देखरेख में पिलाया गया।
कमलेश खत्री (प्रचार सचिव) झू.यु.से.समिति, ब्यावर

error: Content is protected !!