30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 तक

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 04.02.2019 से 10.02.2019 तक मनाया जावेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा“ है। इस हेतु सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजनों के परिपेक्ष्य में इस कार्यालय में दिनांक 24.01.2019 को विभिन्न हितधारक विभागों की बैठक आयोजित कर उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही बाबत अवगत कराया गया। अजमेर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 04.02.2019 को प्रातः 10ः00 बजे सूचना केन्द्र अजमेर सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली के साथ किया जावेगा। सप्ताह के दौरान किये जाने वाले प्रमुख कार्यो का विवरण निम्नानुसार हैः-

दिनांक: 04.02.2019
ऽ 10.00 बजे सूचना केन्द्र से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ एवं सड़क सुरक्षा रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया जावेगा।
ऽ 12.00 बजे प्रादेषिक परिवहन कार्यालय में प्रदर्षनी का उद्घाटन
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. प्रादेषिक परिवहन कार्यालय, 2. घूघरा गांव एवं 3. रोड़वेज बस स्टेण्ड
ऽ सीट बेल्ट एवं हेलमेट अभियान

दिनांक: 05.02.2019
ऽ तेज गति से वाहन संचालन एवं नषे में वाहन संचालन के विरूद्ध अभियान
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. रेल्वे स्टेषन, 2. आगरा गेट एवं 3. गांधी भवन चौराहा
ऽ गांधी भवन चौराहा पर मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएषन के सहयोग से फूल देकर यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइष

दिनांक 06.02.2019
ऽ भार वाहनों में ओवरलोडिग एवं यात्री वाहनों में ओवरक्राउडिग के विरूद्ध अभियान
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. जे.एल.एन अस्पताल, 2. बजरंग गढ चौराहा एवं 3. आनासागर चौपाटी

दिनांक 07.02.2019
ऽ रिफ्लेक्टर एवं सेफ्टी प्रोटेक्षन डिवाईस जांच अभियान
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. नागफनी चौराहा 2. मित्तल हास्पिटल तिराहा एवं 3. वैषाली नगर पेट्रोल के पास
ऽ नेत्र जांच षिविर – रोडवेज बस स्टेण्ड (अजयमेरू सड़क सुरक्षा सोसायटी के सौजन्य से)

दिनांक 08.02.2019
ऽ गलत दिषा मे वाहन संचालन एवं रेड लाईट जम्पिंग के विरूद्ध अभियान
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. नौ नम्बर पेट्रोल पम्प 2. आदर्ष नगर एवं 3. माखुपुरा चौराहा
ऽ नेत्र जांच षिविर – रेल्वे स्टेषन (अजयमेरू सड़क सुरक्षा सोसायटी के सौजन्य से)
दिनांक 09.02.2019
ऽ ड्राईविंग लाईसेन्स एवं फिटनेस प्रमाण पत्र की जांच
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. राजकीय महाविद्यालय 2. रेल्वे अस्पताल एवं 3. रामगंज
ऽ नेत्र जांच षिविर – जवाहर रंगमंच (अजयमेरू सड़क सुरक्षा सोसायटी के सौजन्य से)

दिनांक 10.02.2019
ऽ पीयूसी एवं बीमा की जांच अभियान
ऽ नुक्कड़ नाटक – 1. शास्त्री नगर शॉपिग सेन्टर 2. पुलिस चौराहा एवं 3. सोफिया कॉलेज
ऽ अपरान्ह् 3 बजे सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह

सप्ताह के दौरान प्रतिदिन किये जाने वाले प्रमुख कार्य:-
ऽ रिफ्लेक्टिव टेप लगाना
ऽ स्लोगन एवं बैनर्स लगवाना
ऽ प्रतिदिन दो विद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी ब्च्त् ंदक थ्पतेज ।प्क् ज्तंपदपदहए त्वंक ैंमिजल ैवदहए व्ंजी ब्मतमउवदलए त्वंक ैंमिजल फनप्रए व्याख्यान एवं सामग्री वितरण
ऽ प्रतिदिन दो विद्यालयों के विधार्थियों के ट्रेफिक पार्क (अशोक उद्यान) एवं प्रादेषिक परिवहन कार्यालय स्थित प्रदर्षनी का अवलोकन करवाना
रोड ऑनिंग एजेन्सीज (अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण, आरएसआरडीसी) द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिनांक 04.02.2019 से 09.02.2019 तक प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यो का विवरण:-
ऽ फुटपाथों एवं सड़क के शॉल्डर पर से पेड़ पौधों को हटवाया जावें तथा मिडियन के पेडो को समुचित करवाना।
ऽ चौराहों व तिराहों पर स्पीड कामिंग मेजर्स लगाना।
ऽ स्कूल, हॉस्पीटल, निर्माणाधीन स्थल, सड़कों पर अधिसूचित स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगवाना।
ऽ सड़कों पर आवष्यक साइन बोर्ड लगवाना व रोड मार्किंग करवाना।
ऽ विभाग के अभियंता, संबंधित थानाधिकारी व संबंधित जिले का सड़क सुरक्षा प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का संयुक्त निरीक्षण करवाया जाकर तथा शॉर्ट टर्म मेजर्स अपनाए जाकर दुर्घटना संभावना को नगण्य किया जावे।
ऽ सड़कांे पर वाहनों को निर्धारित लेन में चलाये जाने हेतु साइन बोर्ड/बैनर लगवाना।
ऽ पॉटहोल्स व क्षतिग्रस्त सड़कों का पैचिंग वर्क संपादित करवाना तथा उक्त की रिपोर्ट से राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के माध्यम से मॉर्थ को अवगत करवाना।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी,
अजमेर

error: Content is protected !!