स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटर जागरूकता एवम ई वी एम प्रदर्शन जारी

केकड़ी 4 फरवरी।
निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (एस.डी.एम.) केकडी शंकर लाल सैनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के आदेशो की अनुपालना में आगामी लोकसभा आम चुनाव हेतु विधानसभा क्षेत्र केकडी (105) में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे वोटर जागरूकता एवं ईवीएम प्रदर्शन कार्यक्रम
में आज सोमवार को 6 मतदान केन्द्रों एवं मौनी अमावस्या पर आयोजित होने वाले चारभुजा नाथ (स्यार) मेले पर ई.वी.एम. व वी.वी.पेट प्रदर्शन एवं मतदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान केन्द्र संख्या 47, 48 96, 97, 98 एवं 99 पर स्वीप दल केकड़ी द्वारा ई.वी.एम. व वी.वी.पेट मशीन का प्रदर्शन तथा मतदाताओ को वोटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी श्री जयकान्त शर्मा ने बिना दबाव लोभ व भय के मतदान हेतू मतदाताओ को प्रोत्साहित किया तथा मतदान मशीन के बारे में भ्रामक प्रचार का खंडन किया। मीडिया प्रभारी श्री राधामोहन मीणा ने बताया कि इन विशेष शिविरों में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें लगभग 500 मतदाताओं ने भाग लेकर मतदान प्रक्रिया को जाना व मतदान शपथ ली। इन विशेष शिविरों में बीएलों श्री सलीम मोहम्मद, श्री बजरंग धाकड़, श्री भंवरलाल खटीक, श्री गोपाल गुर्जर एवं निर्वाचन कार्यालय से श्री रामप्रसाद माली द्वारा उपस्थित फॉर्म न. 6, 7, 8 प्राप्त किए गए।

error: Content is protected !!