हेलमेट व सीट बैल्ट के प्रयोग से चालक सुरक्षित

केकड़ी
जिला परिवहन कार्यालय केकडी एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ कार्यक्रम सोमवार को जिला परिहवन कार्यालय, केकडी में आयोजित किया गया। 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी थे समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल सैनी, उपखण्ड अधिकारी केकडी ने की व शंकर लाल मीणा पुलिस उपअधीक्षक, उमेश शर्मा, सचिव कृषी उपज मण्डी समिति केकडी व कैलाश चंद जैन उपकोषाधिकारी केकड़ी विशीस्ष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनार्दन आचार्य, जिला परिवहन अधिकारी केकड़ी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष जांच अभियान की जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी ने सडक सुरक्षा की अपील की तथा सदैव हेलमेट का प्रयोग, सीट बैल्ट का प्रयोग, वाहन को निर्धारित गति की सीमा में चलाने, वाहन को ओवरलोड भरकर नहीं चलाने की अपील की। मुख्य अतिथि श्रीमन मीणा ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को अमल में लाने पर जोर दिया साथ ही कहा कि इस तरह की प्रर्दशनी से लोगों मे जागरूकता लाई जा सकेंगी एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं वाहन चालकों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी सड़ंक दुर्घटना में कमी ला सकती हैं। शुभारम्भ कार्यक्रम के पश्चात जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी में ’’सड़क सुरक्षा गलियारा’’ प्रर्दशनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इस प्रर्दशनी में प्रतिदिन क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को लाने एवं ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी की गई हैं। रोड़ सेफ्टी प्रभारी ओम प्रकाश बडोला, सहा. लेखा. अधिकारी ने सप्ताह के दौरान किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकरी दी।कार्यलय उपनिरीक्षक अवधेश डांगा, श्री यादराम दायमा, गणपत सिंह रावत एवं अन्य कार्यालय कार्मिकों ने भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोगामर, राजेन्द्र कुमार माली ने किया एवं बच्चों एवं कार्यालय में आगन्तुकों को प्रर्दशनी दिखाई एवं जानकारी दी साथ ही प्रत्येक प्रर्दशनी देखने वाले को सड़क सुरक्षा मार्गदर्शिका, सड़क सुरक्षा परिद्श्य एवं पेम्पेलेट वितरित किये गये।

error: Content is protected !!