तबीजी में अतिक्रमण तोड़ने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर । निकटवर्ती ग्राम तबीजी में एक बार फिर ग्रामीणों ने एडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को एडीए की ओर से तोड़े गए कच्चे बाड़ों व मकान को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मामले को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।तबीजी से पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण गैणा ने बताया कि ग्राम तबीजी में आबादी भूमी के समीप 200 से 300 मीटर की परिधि में ग्रामीणों के पशुधन के लिए बाड़े पिछले 50 वर्षो से काबिज है। सत्र 2013 में जनवरी में तत्कालीन जिला कलक्टर ने उक्त जमीन को राजस्व रिकार्ड में ग्रामीणों के नाम इन्द्राज करने के आदेश जारी किए। बावजूद इसके सोमवार को एडीए ने ग्राम में जगह जगह नोटिस चस्पा करके तुरन्त आदेशों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी है। पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत ने बताया कि तबीजी ग्राम वर्षो से पशुधन का केन्द्र रहा है। यहां की लगभग 70 प्रतिशत आबादी पशुधन व कृषि पर निर्भर है। उक्त जमीन पर ग्रामीणों पिछले 50 वर्षो से काबिज है। इन वर्षो में कभी भी आबादी विस्तार नहीं हुआ जिसका खामियाजा आम ग्रामीण भुगत रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही उनके पक्ष में फैसला नहीं आया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर तबीजी के पूर्व उपसरपंच हेम सिंह टांक मुकेश गैणा मधुसूदन रामेश्वर लाल कल्याण जी रामदेव सहीत कई लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!