कॉमन सर्विस सेन्टर केन्द्रीय टीम ने किया सीएससी किशनगढ़ का निरीक्षण

किशनगढ़| सुचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार में कॉमन सर्विस सेन्टर मुख्य कार्यालय से केन्द्रीय टीम ने किशनगढ़ स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर का निरीक्षण किया| टीम में आधार आधारित भुगतान प्रणाली के एचओडी कृष्णा कुमार सिंह, एग्जीक्यूटिव विनय तोष कृष्णातरी , आयुष्मान भारत टीम से कपिल ने कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ के वीएलई समकित जैन से कार्यप्रणाली जानी| बिना पर्ची, बिना लाइन, बिना किसी टेंशन के “आधार कार्ड से नगद निकासी” प्रणाली से 500 से अधिक नागरिको ने जनवरी 2019 में निःशुल्क नगद निकासी की| प्रवासी (अन्य राज्य) नागरिक भी आधार कार्ड से आसानी से पैसा निकाल रहा है| जिसकी अनेको सफलतम कहानी विगत दिनों से सोशल मिडिया पर ट्रेड हो रही है साथ ही अनेको विभागों द्वारा सोशल मिडिया द्वारा प्रसारित की जा रही है| टीम ने आगामी भविष्य में किशनगढ़ का नाम विश्वभर में चर्चित होने की शुभकामनाएं दी|

error: Content is protected !!