जिला कलक्टर ने की जिले में महात्मागांधी नरेगा के कामों की समीक्षा
सभी बीडीओ व अन्य तकनीकी अधिकारियों को दिए निर्देश
गांवों में होंगे चारागाह विकास, मॉडल तालाब व श्मशान विकास के काम
अजमेर, 6 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार और अधिकतम मजदूरी राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी पंचायत समितियों में अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से काम करें। गांवों में चारागाह विकास, मॉडल तालाब निर्माण एवं श्मशान विकास के नए कार्य कराए जाने हैं। इनकी स्वीकृतियां शीघ्र जारी की जाएंगी। अधिकारी यथाशीघ्र इनके प्रस्ताव भिजवाएं।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज कलक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में महात्मा गांधी नरेगा सहित पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सौ दिन का रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। सभी ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। विकास अधिकारी तय करें कि लोगों को सौ दिन का रोजगार के साथ ही अधिकतम मजदूरी भी मिले। इसके लिए मजदूरों को 5-5 के ग्रुप में बांट कर टास्क दिए जाएं ताकि मजदूरी का सही भुगतान हो सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि सौ दिन के रोजगार से संबंधित लक्ष्य सभी पंचायत समितियों को आवंटित कर दिए गए हैं। इन लक्ष्यों को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। जिन कामों की जियो टैगिंग शेष है, उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। मजदूरी का भुगतान तय समय में कराया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में चारागाह विकास, श्मशान विकास, खेल मैदान विकास एवं मॉडल तालाब विकास के काम होने हैं। इनके प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए जाएं। इन कामों की काम से पूर्व एवं बाद में फोटोग्राफी भी की जाएगी। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीईओ ज्योति ककवानी , अधिशासी अभियंता कबीर खान सहित सभी विकास अधिकारी उपस्थित थे।