ओपन कराटे प्रतियोगिता मे विजेताओ का अजमेर आने पर स्वागत

24 वी एशिएन इंटरनेशनल डब्लू.एफ.एस.के.ओ. ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मुम्बई के कालिदास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मुलुंड वेस्ट में दिनाक 9 से 10 फरवरी को आयोजित हुआ था । राजस्थान के सचिव श्री सुनील जेडीया ने बताया कि प्रतियोगिता में इंग्लैंड, नेपाल,मारिसिस, केन्या, श्रीलंका,ईरान,मलेशिया, बांग्लादेश के देशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।टीम मैनेजर श्री प्रभाकर भारती ,कोच राहुल जेडीया, रजत जेडीया,प्रियंका ,राज जेडीया सिकंदर साखला भी मौजूद थे।
पूरे भारत देश के खिलाड़ी बच्चे आये थे जिसमे राजस्थान से अजमेर के 39 छात्र-छात्राओं ने अपने आयु व भार वर्ग में भाग लिया, प्रिया सैनी,निर्मल चौधरी, खुशमन सैनी,बलविंदर रावत,कुनाल राजोरीया,राहुल टाक, रोहन टाक, हेमंत जांगिड़, फरदीन खान,रीषिका सिंह पंवार, जयंत कुमार,अनीश जोधावत,रोहित कुमावत, फिजा बानो, ने गोल्ड मैडल और सुनील मीना, अर्जुन सिंह रावत,सतवीर रावत,प्रियांश शर्मा,वंशिका टेंगोरिया,भुवनेश शर्मा, वंशिका गोयर,तेजस लांजेवार, ध्रुव नयन,मिली शर्मा,रफीक मो. पृथ्वीराज चौहान, प्रियंका जेडीया
को मिला
सिल्वर मेडल और कनिष्क सिसोदिया, योगेश दरयानी, अंकित चौधरी,सिकंदर सांखला, यश कुमावत, ऋषि मंडोलीया ,रोमित मिर्दवाल,राजवीर रावत ,राहुल पूरी, गौरव यादव,मनवीर यादव कृष्णा कुमावत ने ब्रोंज मैडल जीता , सभी आगामी प्रतियोगिता में भाग लेंगे,

ईन सभी विजेता बच्चो का रेल्वे स्टेशन पर पहुँचने पर गरीब नवाज़ वेल्फेयर सोसायटी द्वारा स्वागत किया गया सोसायटी के उपाध्यक्ष रियाज अहमद मंसुरी,वे रुस्तम अली गोसी ने राजस्थान के सचिव सुनील जेदिया का हार माला पहनाकर स्वागत किया
ओर समाज सेवी अनिल नरवाल ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी ईस मौके पूर्व पाषद दिलीप सिंह राठौड़ वे पूर्व पाषद भारती श्री वास्तव वे पुर्व पाषद मौहम्मद शाकिर ने और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की
महिला अध्यक्ष सबा खान ने कहा कि पूर्व मे पूरे भारत में अजमेर का नाम रौशन करने वाले विजेता बच्चो का गरीब नवाज़ वेल्फेयर सोसायटी द्वारा सवागत किया गया था
पहले नेशनल जीत कर आये थे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर का नाम रोशन किया है सोसायटी द्वारा जल्द ही खिलाड़ी विजेता बचचो को मोमेंटो व प्रशिक्षि प्रत्र दिया जायेगा

सुनील जेदिया 9660269574

error: Content is protected !!