भगवंत विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले का सफल आयोजन

13 फरवरी को अजमेर के आजाद पार्क में भगवंत विश्वविद्यालय की ओर से किसान मेले का सफल आयोजन किया गया । मेले में जिले भर से आए किसानों ने किसी क्षेत्र में नए तकनीकी अपनाकर आय में वृद्धि करने हेतु नवीन जानकारी प्राप्त की । राष्ट्रीय उन्नति किसान मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों, उन्नतशील बीज, सब्जी, फलदार पौधे के प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया । मेले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री ललित भाटी जी थे ।श्री ललित भाटी जी ने बताया किसान भाई किस किस तरह अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं तथा कम पानी में भी ज्यादा से ज्यादा फसल उपजा सकते हैं और उन्होंने बताया किसान भाइयों को लघु उद्योग अपनाना चाहिए जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। किसान भाई नई नई खेती में तकनीकी अपनाकर खेतों को कैसे उपजाऊ बना सकते हैं तथा राजस्थान सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी । मेले के दौरान किसी कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि संबंधित समस्याओं पर परामर्श दिया गया तथा उच्च गुणवत्ता के कृषि उत्पादन की जानकारी दी गई। किसान मेले में जेम जेली, अचार , मुरब्बा, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, की स्टाल लगाई गई । कृषि में आय बढ़ाने हेतु पशु पालन , मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम खेती, ऑर्गेनिक खेती के द्वारा रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी गई ‌। मेले में महिंद्रा ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर, श्री गोविंद नवरत्न डेरी, कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर, पशुपालन विभाग अजमेर , असल शहद एवं भगवंत विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के उद्यान विज्ञान, शस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, अनुवांशिकी पादप प्रजनन, कृषि अभियंत्रिकी, कृषि प्रसार के छात्रों के द्वारा प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। अजमेर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ डी०एस० भाटी, डॉ दिनेश अरोड़ा ने विद्यार्थीयों एवं किसान भाइयों को तकनीकी जानकारी दी एवं उनके प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया। पशुपालन विभाग से डॉ० सुनील धीया ने पशु पालन की जानकारी एवं योजनाओं का विस्तार किया। मेले में विशिष्ट अतिथि श्री एस पी मित्तल ,सुशील पाल ,श्री शिव कुमार बंसल कपिल सारस्वत , सौरव यादव, वसुधा देवराज, यूनियन नेता ओम प्रजापति थे,सभी ने स्टॉल विजिट किया और उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वी०के० शर्मा ने विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में बताया । प्रोफेसर आर के माथुर ने आगंतुकों का अभिनंदन किया धर्मेंद्र दुबे ने बताया हर वर्ष की भांति विश्वविद्यालय प्रांगण में किया जाता था और विश्वविध्यालय के आस पास के किसान लाभान्वित होते थे परन्तु इस बार किसान मेला मेला आजाद पार्क में आयोजित किया जिससे अधिक से अधिक किसान भाई लाभान्वित हो सके। कृषि विभाग अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा जी किसान भाइयों, विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। आशा रानी जैसे अनेक किसान भाइयों को सम्मानित किया एवं सभी किसान भाइयों को भगवंत विश्वविद्यालय की तरफ से निशुल्क घड़ी एवं पौधे वितरण किए गए। राष्ट्रीय किसान मेले में डॉ दिनेश मंडोत , डॉ सी०एम० , राजोरिया , आर० एस० उदावत, विभागाध्यक्ष कृषि श्री संजय कुमार मिश्रा, डॉ आर०पी० सिंह, डॉ अमित कुमार मिश्रा , डॉ रूप कुमार, डॉ विंध्या पांडे, डॉ मयंक , डॉ आशुतोष, मुकेश विश्नोई, हर्षवर्धन , आनंद मिश्रा , सौजन्य अनीता , अजय, दुर्गेश , संतोष तिवारी , बी एम रेडी, राजीव माथुर , रवि बालियान, अमित चौधरी , विनय पटेल ,अतुल तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे । मेले में ओम प्रजापति नटवर सिंह अर्जुन सिंह महेंद्र सिंह बाबू सिंह व आशा रानी को सम्मानित किया गया ‌ । भगवंत विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह एवं वाइस चेयरमैन डॉ आशा सिंह ने कार्यक्रम को सराहा एवं भविष्य में ऐसे का कार्यक्रम करने के लिए प्रेरणा दी। तथा उन्होंने बताया भगवंत विश्वविद्यालय किसानों एवं गरीबों के खेत के लिए हमेशा कार्यरत है। कार्यक्रम का कुशल संचालन कृषि विभाग अध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा एवं टी०एन० पांडे एवं मेला कडिनेटर डॉ० विंध्या पांडे ने किया ।

error: Content is protected !!