प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. कमला गोकलानी को ₹50000 का नगद पुरस्कार

अजमेर 13 फरवरी 2019। सिंधी व हिंदी की विख्यात लेखिका डॉ. कमला गोकलानी को साहित्य में अद्वितीय योगदान के उपलक्ष में अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा, नई दिल्ली द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में ₹50000 नकद पुरस्कार एवं मोहनजोदड़ो से प्राप्त स्मृति द्वारा सम्मानित किया गया।
सभा प्रतिवर्ष सिंधी भाषा के संवर्धन और संरक्षण के लिए कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को ₹400000 के नकद पुरस्कार देती है, जिसके अंतर्गत इस वर्ष यह पुरस्कार अजमेर की डॉ. गोकलानी को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए दिया गया है। कमला जी की 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। अनेक संस्थाओं यथा साहित्य अकादमी भारत सरकार, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, राजस्थान सिंधी अकादमी आदि द्वारा भी इन्हें अनेक बार पुरस्कृत किया जा चुका है। अनेक विश्वविद्यालयों, संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग में सिंधी विषय विशेषज्ञ के रूप में भी इन्हें सम्मिलित किया गया है।

error: Content is protected !!