स्कूल के बच्चों को उनके अधिकार व कानून की जानकारी दी

केकड़ी14 फरवरी।
अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्तिसिंह शेखावत और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा ने आज गुरुवार को केकड़ी स्थित राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को कानून की जानकारियां दीं। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून ये मानता है कि सभी व्यक्तियों को कानून की जानकारी है, इसलिए कोई भी व्यक्ति कानून की अज्ञानता का फायदा नहीं ले सकता है। इसके अतिरिक्त गरीब और असहाय व्यक्तियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के पात्र व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी तथा लोक अदालत की महत्ता बताते हुए कहा कि न्यायालय में बढ़ रही कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए अपने मामलों को राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही एजेंसी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य स्तर पर काम करने वाली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में संक्षेप से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह शेखावत व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा ने कानूनी साक्षरता अभियान के तहत यातायात के नियम, संविधान द्वारा दिए जाने वाले अधिकार, लैंगिक अपराधों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि हमें अपने आसपास होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि अपराधी वारदात करने से पहले बताते नहीं। व्यक्ति की थोड़ी सी समझदारी उसको अपराध का शिकार होने से बचा सकती है। उन्होंने आने सम्बोधन में कहा कि जब आप घर से बाहर जाते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी अभिभावकों को होनी चाहिए। क्योंकि आपके अभिभावकों को पता है कि आप बच्चे हैं, लेकिन अपराधी किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चों में ड्राइविंग का क्रेज काफी बढ़ गया है, जाने अनजाने वह यातायात के नियमों को अपने हाथ में ले लेते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों द्वारा की जाने वाले ड्राइविंग की जिद को पूरा नहीं करना चाहिए, यह बच्चों के साथ दूसरे लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। अगर पुलिस किसी बच्चे को लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए पकड़ती है तो उसे जुर्माने के साथ सजा भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को शारिरिक शोषण व खतरनाक ड्रग्स से दूर रखना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना माता-पिता, स्कूल स्टाफ के साथ-साथ सरकार की भी जिम्मेदारी है। इस मौके पर वक्ताओं ने बच्चों को कहा कि वे खूब मेहनत कर अच्छे परीक्षा परिणाम अर्जित करें, उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने की सलाह दी साथ ही शिक्षा के साथ बौद्धिक विकास के लिए खेल व व्यायाम कितना जरूरी है इस पर रोशनी डाली। वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम सहित अन्य महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन केकड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत जैन ने मोटर दुर्घटना से संबंधित कानून की जानकारी देते हुए नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने की सलाह दी उन्होंने बच्चों से कहा कि कानून व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को सजा का प्रावधान है। वहीं एडवोकेट मनोज आहूजा ने वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम और परीक्षा में नकल करने पर नकल विरोधी कानून की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्रिंसिपल गायत्री शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवा एडवोकेट मनोज आहूजा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!