महिलाओं ने लगायी हस्तकला प्रदर्शनी

दिनांक 14 फरवरी 2019 गुरूवार को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर एवं एफ.वी.टी.आर.एस के सयुक्त तत्वधान में श्रंगार चवरी बिहारीगंज में संचालित नि:शुल्क 30 स्कूल ड्राप आउट बालिकाए व महिलाओ के लिए हेंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग में हेंडीक्राफ्ट के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ व बालिकाओ द्वारा बनाये गए हेंडीक्राफ्ट के पूजा थाली जैसे कई उत्पादों का प्रदर्शन किया गया जिसमे आप पास के क्षेत्र के लोगों बढ़ चढ़कर प्रदर्शनी में शिरकत की साथ ही कई हेंडीक्राफ्ट के उत्पाद भी ख़रीदे साथ सभी अगन्तुओ ने इनके द्वारा बनाये गए सभी उत्पादों को सराहा व कई माहिलाओ को कई उत्पादों के आर्डर
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार इस तरह की प्रदर्शनी प्रत्येक हेंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण में लगायी जाती है जिससे महिलाये व बालिकाए प्रोत्साहित होती है व स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाती है इस प्रदर्शनी में माहिलाओ व बालिकाओ द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट के 17300 के उत्पादों की बम्पर बिक्री हुई जो की इनके आने वाले भविष्य की प्रथम सीढ़ी है
इस कार्यक्रम में संस्थान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप शर्मा व मास्टर ट्रेनर
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!