भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के सिलसिले में बैठक हुई

अजमेर 20 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज दिनांक 20 फरवरी को इन्डोर स्टेडियम में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनानी हेतु जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा की अध्यक्षता में चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि आगामी योजना में संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है जिन्हें संपादित किया जाना है उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को “प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन “ 25 फरवरी को “कमल दीपक“ और 2 मार्च को “ वाहन रैली “ का आयोजन किया जाएगा प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन का संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य तथा वाहन रैली का संयोजक आनंद सिंह राजवात को बनाया गया है बैठक को संबोधित करते हुए प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के संयोजक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने कहा कि 24 फरवरी रविवार को स्थानीय जवाहर रंगमंच में प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी रहेंगे यह सम्मेलन दोपहर 1ः30 बजे आयजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आधारित पार्टी है समाज के प्रत्येक वर्ग तक हम पहुंचे और संवाद कायम हो इसे हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग जैसे कि डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, खेल , कला , साहित्य से जुड़े लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन , एनजीओ समाज में एक विशेष स्थान पर रखते हैं इन सभी की क्रियाशीलता और उपलब्धियों से समाज इनका अनुसरण करता है अतः राष्ट्र निर्माण में प्रबुद्ध वर्ग की महती भूमिका है इस कार्यक्रम में सभी आगन्तुकों से लिखित सुझाव भी लिए जाएंगे प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन के लिए अजमेर उत्तर विधानसभा के संयोजक सतीश बंसल और दक्षिण विधानसभा के संयोजक डॉ प्रिय शील हाडा रहेंगे इसी प्रकार आगामी 2 मार्च को आयोजित की जाने वाली वाहन रैली के संयोजक आनंद सिंह राजावत ने बताया कि वाहन रैली के लिए प्रत्येक बूथ पर रचना की जाएगी इस रैली के लिए अजमेर उत्तर के संयोजक दीपक सिंह राठौड़ सह संयोजक पंकज सिंह कुल्यानिया व नरेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे अजमेर दक्षिण के संयोजक रंजन शर्मा, सहसंयोजक विशाल वर्मा व सोनू त्यागी को बनाया गया है। आज की बैठक में उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, सतीश बंसल, रविंद्र जसोरिया , प्रचार मंत्री संदीप गोयल राजकुमार लालवानी , सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, गंगा राम सैनी, प्रकाश बंसल, संजीव नागर , मनोज डीडवानिया, नवीन सोगानी, सैयद सलीम , शिव दत्त पाराशर , जे के गौड, रमेश मेघवाल अशोक शर्मा, गोपाल बंजारा, विशाल वर्मा , अभिषेक देवराज , सरोज चौधरी, वनीता जैमन , सी पी गुप्ता , समीर काले सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

प्रचार मंत्री संदीप गोयल 9352004484

error: Content is protected !!