जांच अधिकारियों ने निर्माण कार्यों के लिए सेम्पल

केकड़ी 20 फरवरी।

राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने केकड़ी नगर पालिका द्वारा कराये गए विकास कार्यों व विकास कार्यों के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं की जांच शुरू कर दी है पिछले तीन दिनों से जांच दल जांच में जुट हुआ है,नगर पालिका में विकास कार्यों के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं से सम्बंधित फाइलें जांच के लिए ली है। वहीं जांच दल नगर के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों के सेम्पल एकत्रित कर रहा है। जांच दल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कटर मशीन से सड़क से सेम्पल काट कर एकत्रित किये जिनकी लेबोरेट्री से जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वायत शासन विभाग के निदेशक व सयुंक्त सचिव पवन अरोड़ा ने निदेशालय के अधिशाषी अभियंता पुरूषोत्तम जैसवाल व सहायक अभियंता दिपेन यादव को जांच का जिम्मा सौंपा है दोनों अधिकारीयो ने सोमवार से ही जांच कार्य प्रारम्भ कर दिया है,आज बुधवार को मुख्यालय से आये कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र के साथ अधिकारियों ने खुले आम सड़को से अलग अलग जगह से कोर कटिंग मशीन से सड़क के कोर कटवाए साथ ही सड़क की चौड़ाई लम्बाई व सभी एंगल से फिजिकली जांच की व साथ ही फाइलों में निर्धारित प्रक्रिया की पालना की भी जांच करेंगे,इस मौके पर केकड़ी नगर पालिका के सहायक अभियंता जीतराम ,कनिष्ठ अभियंता लेखराम सहित स्थानीय कर्मचारी उनका सहयोग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार नगरपालिका द्वारा गत 3 वर्षों में किये गए विकास कार्यो के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं तथा सड़क, नाली, नाले व अन्य निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की शिकायतें स्वायत्त शासन विभाग में कई थी,जिनपर विभाग ने कार्यवाही करते हुए जांच करवाई जा रही है। आज प्रातः से ही सभी अधिकारियों का लवाजमा नगर पालिका से फाइले साथ लेकर सापुनदा रोड, राजपुरा का रास्ता, आदिनाथ वाटिका रोड,ढंढ का रास्ता टेलीफोन एक्सचेंज वाले रास्ते पर कोरकटिंग करवाई ।सभी अधिकारी हर एंगल से जांच में जुटे जो अंधेरा होने तक भी सेम्पल एकत्रित करने में जुटे रहे।साथ ही अधिकारियों ने केकडी नगर में एक प्लॉट में मिले कोरकटिंग के जैसे खांचे को जिसमे के होल बने हुए थे को भी देखा जिससे यह अफवाह थी कि इससे कोर काटकर जांच करवाई जाती होगी।लेकिन अधिकारियों ने आज खुले आम वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ कोरकटिंग सड़को पर ही करवाकर इसपर भी विराम लगा दिया।

error: Content is protected !!