मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार

अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों किसानों को ऋण माफी का तोहफा देने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें एक बार राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन का सम्मान पेंशन नियम 2019 जारी कर दिए हैं यह नियम 1 मार्च 2019 से लागू होंगे प्रदेश के अन्नदाता किसान के वृद्धा अवस्था में सम्मान के साथ जीवन यापन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा में इसको योजना की घोषणा की थी वृद्ध जन रक्षक सम्मान पेंशन योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी अथवा राजस्थान में रह रहे 55 साल से अधिक आयु की लघु एवं सीमांत महिला कृषक है वह 58 वर्ष से अधिक आयु के कृषक जिनकी जीवन निर्वाह के लिए समय की नियमित आय का कोई स्रोत नहीं हो को 750 रुपये व 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को प्रतिमाह1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
शैलेश गुप्ता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ होगा।

error: Content is protected !!