काढ़ा वितरण सेवा का आयोजन हुआ

सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) के मासिक सेवा कार्य योजना के तहत आज दिनांक 27 फरवरी 2019 बुधवार को स्वाइन फ्लू तथा अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा वितरण किया गया। काढ़े का निर्माण राजकीय आयुर्वेदिक शल्य चल चिकित्सा इकाई राज. अजमेर के इंचार्ज डॉ. ओम प्रकाश लक्षकार के नेतृत्व वाली डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. इंदुबाला, श्री ओम प्रकाश महावत, श्रीमती संगीता माथुर व श्री जीतेन्द्र सैनी की टीम के निर्देशन में कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में झूलेलाल मंदिर की संचालिका दादी पुष्प साधवानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ की भावना के साथ उक्त काढ़े का वितरण पूज झूलेलाल मंदिर के पास, जे.पी. नगर मदार क्षेत्र में कराया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 1200 नागरिकों ने लाभ प्राप्त किया। मदार क्षेत्र में स्थित दो राजकीय विद्यालयों, आदर्श विद्या निकेतन तथा अभ्युदय आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों में भी काढ़े का वितरण कराया गया। काढ़ा वितरण के साथ-साथ विशेषज्ञों की टीम ने आम जनता को मौसमी बीमारियों से बचाव व घरेलू उपचारों के प्रति जागरूकता का प्रसार भी किया। इस काढ़ा वितरण कार्यक्रम में श्याम लालवानी, विनोद बेहरानी, नितेश खेमचंदानी, नरेश सोनी, नितेश भाटिया, हितेश मंगलानी तथा विकास समिति के डॉ. जेठानन्द ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दीं।
– हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!