अहमदाबाद-अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर ठहराव

पी पी चौधरी माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय तथा कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुभारंभ आज दिनांक 27.2.2019 को श्री पी पी चौधरी माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय तथा कारपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं सांसद लोकसभा पाली के द्वारा गाड़ी संख्या 19411/19412 अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ तथा रानी स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री वीरेन्द्र जोशी सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए अहमदाबाद-अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का दिनांक 27.02.19 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए रानी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
गाडी संख्या 19412, अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 27.02.19 से रानी स्टेशन पर 09.14 बजे आगमन एवं 09.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19411, अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 27.02.19 से रानी स्टेशन पर 14.45 बजे आगमन एवं 14.46 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
बीकानेर-इंदौर-बीकानेर महामना एवं इन्दौर-दिल्ली सराय-इंदौर एक्सप्रेस
ठहराव
बडनगर स्टेशन पर
रेलवे प्रषासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए बीकानेर-इंदौर-बीकानेर महामना एवं इन्दौर-दिल्ली सराय-इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए बडनगर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस जो दिनांक 02.03.19 से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बडनगर स्टेषन पर 15.30 बजे आगमन एवं 15.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस जो दिनांक 03.03.19 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बडनगर स्टेषन पर 08.08 बजे आगमन एवं 08.10 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस जो दिनांक 03.03.19 से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बडनगर स्टेषन पर 20.25 बजे आगमन एवं 20.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19338, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस जो दिनांक 04.03.19 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बडनगर स्टेषन पर 08.08 बजे आगमन एवं 08.10 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस का नाराज मर्थापुर स्टेशन पर ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस का दिनांक 28.02.19 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए नाराज मर्थापुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 18422, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा नाराज मर्थापुर स्टेषन पर 16.01 बजे आगमन एवं 16.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 18421, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 28.02.19 से पुरी से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नाराज मर्थापुर स्टेशन पर 00.40 बजे आगमन एवं 00.41 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!